नई दिल्ली: अमेरिका के विशिष्ट अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पुराने समय में वापस जाकर दुनिया की उन 15 महिलाओं को श्रद्धांजलि दी है, जिनका योगदान काफी अहम रहा है. अखबार ने सभी महिलाओं के बारे में लिखा है, इस सेगमेंट को उन्होंने ‘ओवरलुक्ड’ नाम दिया है. उन्हीं में से एक बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मधुबाला को भी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी काफी प्रशंसा की गई. इस रिपोर्ट को लिखने वाली आयशा खान ने मधुबाला की ट्रैजिक स्क्रीन आईकन मर्लिन मुनरो से तुलना की है.
16 साल की उम्र में मधुबाला ने बतौर लीड एक्ट्रेस 1949 में आई फिल्म ‘महल’ में काम किया था, जिसमें अपोजिट रोल में एक्टर अशोक कुमार भी थे. इस फिल्म को अखबार ने आधार बनाते हुए लिखा कि मधुबाला ने ऐसी आधुनिक औरतों का किरदार निभाया है जोकि लीक से हटकर रही है. मधुबाला हिंदी सिनेमा का ऐसा नाम हैं, जिसका जिक्र आते ही आंखों के आगे हसीन-जहीन चेहरा घूम जाता है. उनकी हिट फिल्मों में चलती का नाम गाड़ी, मुगल-ए-आजम, महल और हाफ टिकट जैसी फिल्मों के नाम आते हैं. उनकी खूबसूरती का डंका दुनिया भर में बजता था.
थिएटर्स आर्ट्स नाम की अमेरिकी मैग्जीन ने मधुबाला को द बिगेस्ट स्टार इन द वर्ल्ड का खिताब दिया था. लेकिन उनकी जिंदगी में पिता का हस्तक्षेप ज्यादा रहा, उनकी लव लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में उनका बहुत दखल था. उनकी जिंदगी की डोर उनके ही हाथों में थी. अपनी मुस्कान से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली मधुबाला 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई थी.
Baaghi 2: ओ साथी का काउंट डाउन शुरू, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की दिखेगी रोमांटिक क्रेमिस्ट्री
सनी देओल के फिल्मी बेटे उत्कर्ष शर्मा की जीनियस से बड़े पर्दे पर बतौर हीरो वापसी
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…