मुंबई: नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को किशोर कुमार की एक ऐसी फिल्म की रील मिली है. हालांकि सभी प्रिंट्स को मुंबई हाईकोर्ट ने एक वक्त पर नष्ट करने के आदेश दिए थे. बता दें कि इस पूरे मामले में जो बड़ी बात सामने आई है वो ये थी कि नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया […]
मुंबई: नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को किशोर कुमार की एक ऐसी फिल्म की रील मिली है. हालांकि सभी प्रिंट्स को मुंबई हाईकोर्ट ने एक वक्त पर नष्ट करने के आदेश दिए थे. बता दें कि इस पूरे मामले में जो बड़ी बात सामने आई है वो ये थी कि नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को फिल्म की रील 60 साल बाद मिली है. हालांकि इस फिल्म पर आरोप लगाया गया है कि ये उनकी 1954 की फिल्म ‘नॉक ऑन वुड’ की नकल थी. साथ ही अमेरिकी फिल्म के निर्माताओं ने भारतीय निर्माताओं पर मुकदमा दायर किया और जीत गए इसलिए मुंबई हाई कोर्ट ने इस फिल्म की सभी प्रतियों को ख़त्म करने का आदेश दे दिया था.
हालांकि नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को किशोर कुमार स्टारर फिल्म ‘बेगुनाह’ की रील मिली. बता दें कि 2020 में मिली उस दुर्लभ क्लिप में संगीतकार जयकिशन पियानो बजाते हुए और शकीला डांस कर रही हैं. हाल ही में प्लेबैक सिंगर मुकेश को ऐ प्यासे दिल बेजुबान गाना गाते हुए दिखाया गया है.
साथ ही हमें ये रील सिनेमा प्रेमियों की वजह से मिली है. हमारे पास इस फिल्म की 16 एमएम की दो रील हैं. जो लगभग 60 से 70 मिनट की होने उम्मीद जताई जा रही है. इसकी दूसरी रील में वो गाना है, जिसमें जयकिशन पियानो बजा रहे हैं और शकीला डांस कर रही हैं. हालांकि रील की हालत ठीक नहीं थी लेकिन गाना ठीक-ठाक हालत में था. बता दें कि इस फिल्म की रील को खोजने का प्रयास किया है और ये हमारे पास भी नहीं थी. तो हमने भी इसे ढूंढ़ना शुरू कर दिया है. फिल्म के सारे प्रिंट ख़त्म हो चुके थे, लेकिन मुझे यकीन था कि कुछ तो कहीं न कहीं बचा ही होगा.