Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badshah: बादशाह ने हनी सिंह को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे, खोला झगड़े का राज

Badshah: बादशाह ने हनी सिंह को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे, खोला झगड़े का राज

मुंबई: बॉलीवुड के रैपर बादशाह का नाम प्रसिद्ध हस्तियों में शामिल है. हालांकि उन्होंने ‘काला चश्मा’, ‘गेंदा फूल’, ‘गर्मी’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों में अपने रैप सॉन्ग्स का मसाला डाला है. बता दें कि बादशाह अपने गानों को लेकर जितना लाइमलाइट में रहते हैं. उतना ही हनी सिंह के साथ अपने झगड़ों को लेकर भी […]

Advertisement
रैपर बादशाह
  • December 3, 2023 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के रैपर बादशाह का नाम प्रसिद्ध हस्तियों में शामिल है. हालांकि उन्होंने ‘काला चश्मा’, ‘गेंदा फूल’, ‘गर्मी’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों में अपने रैप सॉन्ग्स का मसाला डाला है. बता दें कि बादशाह अपने गानों को लेकर जितना लाइमलाइट में रहते हैं. उतना ही हनी सिंह के साथ अपने झगड़ों को लेकर भी चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं.

बादशाह ने किया खुलासा

रैपर बादशाह ने बताया कि जब हनी सिंह बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे. तब वो उनसे मिलने गए थे, लेकिन हनी सिंह ने उनसे मिलने से मना कर दिया था. जब उनसे कमबैक के लिए हनी सिंह की मदद करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा की ”हनी सिंह को मुझसे मदद की जरूरत नहीं है वो कमबैक करने के खुद में लायक हैं”. हालांकि बादशाह ने कहा कि हम साथ थे, लेकिन चीजें वैसे बिल्कुल नहीं जा रही थीं, जैसे हमने सोचा था. हालांकि उसे और मुझे अलग-अलग चीजें चाहिए थीं”.

बादशाह ने तोड़ी हनी सिंह से रिश्तों पर चुप्पी, कहा- वह "Self Centred" है  हमसे Blank Paper पर करवाता था साइन | Best Rapper Badshah breaks silence on  relationship with Honey Singh,

बता दें कि दोनों ने इस बैंड के लिए बहुत से गाने लिखे थे, लेकिन वो रिलीज नहीं किए गए है. बता दें कि ‘आप की अदालत’ में बादशाह से हनी सिंह को धोखा देने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हनी सिंह को लेकर ही हैरान करने वाले खुलासे कर डाले. साथ ही उन्होंने कहा कि ”हर किसी को कहानी मालूम है, और जो मेरा जिगर का टुकड़ा है, उसने ही मुझे धोखा दिया है. मुझे अटेंशन भी नहीं दी. बता दें कि उसकी उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं”.

Ranbir Kapoor: इन बॉलीवुड फिल्मों को रणबीर कपूर ने कर दिया था रिजेक्ट, जो रिलीज के बाद हुई सुपरहिट

Advertisement