Advertisement

Pankaj Tripathi: स्टार भारत के शो सावधान इंडिया की मेजबानी करते नज़र आएंगे पंकज त्रिपाठी

मुंबई: स्टार भारत अपने मुख्य शो ‘सावधान इंडिया’ मोस्ट अवेटेड नए सीजन को ‘क्रिमिनल डिकोडेड’ बहुत से खतरनाक अपराधों से सतर्क और जागरूक करने के लिए चैनल पर अपनी दस्तक दे चुका है. बता दें कि साल 2012 से ही ‘सावधान इंडिया’ शो को होस्ट करने वाले एक्टर सुशांत सिंह अब घर-घर में पहचान बना […]

Advertisement
Pankaj Tripathi: स्टार भारत के शो सावधान इंडिया की मेजबानी करते नज़र आएंगे पंकज त्रिपाठी
  • September 28, 2023 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: स्टार भारत अपने मुख्य शो ‘सावधान इंडिया’ मोस्ट अवेटेड नए सीजन को ‘क्रिमिनल डिकोडेड’ बहुत से खतरनाक अपराधों से सतर्क और जागरूक करने के लिए चैनल पर अपनी दस्तक दे चुका है. बता दें कि साल 2012 से ही ‘सावधान इंडिया’ शो को होस्ट करने वाले एक्टर सुशांत सिंह अब घर-घर में पहचान बना चुके है. इसलिए इस सीजन में भी शो की विरासत को आगे बढ़ाते हुए वो इस शो को होस्ट करते हुए नज़र आने वाले है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये खबर आ रही है कि ‘सावधान इंडिया – क्रिमिनल डिकोडेड’ के कुछ खास एपिसोड्स को होस्ट करने के लिए पंकज त्रिपाठी को अप्रोच किया जा चुका है. आइए जानें पूरी सच्चाई…

समाज में होने वाली घटनाएं

बता दें कि ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के बारे में सुशांत सिंह कहते है कि ‘खबरों में आजकल हम जो अपराध की कहानियां देखते हैं, वो आपको झकझोर कर रख सकती है. लेकिन जो घटनाएं कभी सालों में एक बार सुनने को मिलती थीं वो अब दुर्भाग्य से हमारे समाज में लगातार होने वाली घटनाएं बन गई है और इन पर अंकुश या लगाम लगाना और जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण हो गया है.

TRP के बावजूद अचानक बंद हुआ क्राइम शो 'सावधान इंडिया'!!-Aaj ki khabar - YouTube

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैं ‘सावधान इंडिया: क्रिमिनल डिकोडेड’ के अपकमिंग सीजन का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे ऐसे लोगों से संदेश मिलते रहते हैं जिन्हें हमारे शो के जरिए सतर्क रहने की सीख मिली है. बता दें कि इस सीजन में भी हमारा लक्ष्य आपराधिक गतिविधियों में गहराई से उतरना, नए दृष्टिकोण की खोज करना और गलत काम करने वालों के मनोविज्ञान में गहराई से झांकना है. साथ ही इस शो के द्वारा मैं एक बार फिर लोगों को होने वाले अपराधों से बचाने के लिए समर्पित हूं.

Animal Teaser: रणबीर कपूर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, ‘एनिमल’ टीजर हुआ जारी

 

Advertisement