मुंबई: बॉलीवुड के दबंग उर्फ़ सलमान खान को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। बीती रात सलमान खान को जान से मारने की एक और धमकी मिली, लेकिन इस बार उन्हें धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। इसके बाद इसके बाद धमकी देने वाले शख्स पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 8 घंटे तक लंबा ऑपरेशन चलाया था। उन्होंने करीब 10 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। बाद में पता चला कि धमकी देने वाला नाबालिग है।
इस मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग लड़का राजस्थान का रहने वाला है। यह नाबालिग 10 दिन पहले ही मुंबई आया था। इसके बाद नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने एक यूट्यूब वीडियो देखा, जिसमें पुलिस उसे इस तरह की कॉल करते हुए पकड़ रही है। ऐसे में वह बच्चा देखना चाहता था कि क्या सच में ऐसा होता है इसलिए उस नाबालिग ने पुलिस कंट्रोल को फोन किया और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उसे बताया कि इस मामले में उन्होंने आईपीसी की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद किशोर नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई कर उसे सुधार गृह भेज दिया गया है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की खूब खबरें चली थी। इसी बीच लॉरेंस का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद भी मामला नहीं रुका। कभी मेल के जरिए तो कभी लेटर के जरिए कुछ लोगों ने लगतार सलमान खान को मौत की धमकी मिली है। आपको बता दें, लगातार धमकियां मिलने के बाद एक्टर सलमान खान को वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी जा चुकी है। वहीं सलमान ने खुद अपनी तरफ से भी सुरक्षा के जरूरी इंतजाम कर लिए है।
आपको बता दें, सलमान खान ने एक बेशकीमती बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीद ली है। एक्टर सलमान को अक्सर एक आलीशान सफेद कार में सफर करते देखा जाता है। सलमान की यह बेहद महंगी गाड़ी बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है और इसे खासतौर पर सलमान खान ने अपने लिए इम्पोर्ट किया है।
आपको बता दें, सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार की कथित तौर पर B6 या B7 सुरक्षा रेटिंग है। बैलिस्टिक सुरक्षा और 41mm मोटे कांच के साथ B6 हाई पॉवर वाली यह गाड़ी में कई सारे सेफ्टी फीचर्स है। यह गाड़ी अंदर बैठे लोगों को राइफल के शॉट से भी सेफ रखती है। जबकि 78mm मोटे कांच के साथ B7 रहने वालों को armour-piercing राउंड से बचाता है।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…