Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Glam Fame: मुकेश छाबड़ा ने जियो रियलिटी शो का हिस्सा बनने से किया इंकार, जाने क्या है पूरा माज़रा

Glam Fame: मुकेश छाबड़ा ने जियो रियलिटी शो का हिस्सा बनने से किया इंकार, जाने क्या है पूरा माज़रा

मुंबई: मुंबई के प्रसिद्ध पंचसितारा होटल जे डब्ल्यू मैरियट में शनिवार यानि आज दोपहर जिस मेगा रियलिटी शो ‘ग्लैम फेम’ की लॉन्चिंग होने जा रही है. इसमें काम करने से सेलेब्रिटी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जी ने इंकार कर दिया है. बता दें कि शो बनाने वाली कंपनी व्हाटएवर प्रोडक्शंस की तरफ से शुक्रवार के […]

Advertisement
Glam Fame: मुकेश छाबड़ा ने जियो रियलिटी शो का हिस्सा बनने से किया इंकार, जाने क्या है पूरा माज़रा
  • November 4, 2023 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मुंबई के प्रसिद्ध पंचसितारा होटल जे डब्ल्यू मैरियट में शनिवार यानि आज दोपहर जिस मेगा रियलिटी शो ‘ग्लैम फेम’ की लॉन्चिंग होने जा रही है. इसमें काम करने से सेलेब्रिटी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जी ने इंकार कर दिया है. बता दें कि शो बनाने वाली कंपनी व्हाटएवर प्रोडक्शंस की तरफ से शुक्रवार के शाम को मीडिया में भेजे गए थे. हालांकि आमंत्रण में मुकेश छाबड़ा के अलावा अभिनेता नील नितिन मुकेश, रोहित खंडेलवाल, तमन्ना भाटिया और फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के नाम भी सम्मिलित हैं. मीडिया से बात चित के दौरान मुकेश ने बताया कि इस शो के बनाने वाले उनसे मिलने आए थे.

Glam Fame:टैलेंट हंटर मुकेश छाबड़ा अब तलाशेंगे फैशन आइकन, इन मशहूर हस्तियों  का मिला साथ - Ott Jio Studios Is Now Ready To Introduced Reality Show Glam  Fame Mukesh Chhabra Tamanna Bhatia
शो का हिस्सा बनने से किया इंकार

जियो रियलिटी शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से पूरे भारत के 12 शहरों द्वारा किया जा रहा है. हालांकि इन प्रतिभागियों की ट्रेनिंग के लिए साइन किए गए लोगों के नाम भी बताए गए है, लेकिन मामला तब बिगड़ने लगा जब इस बारे में मीडिया कर्मियों ने मुकेश छाबड़ा से बात की. बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने पहले तो छूटते ही इस खबर को ‘फेक’ बताया है और कहा कि वो ऐसे किसी शो का हिस्सा नहीं हैं.

हालांकि ये बताए जाने पर भी शनिवार यानि आज ये शो लॉन्च होने जा रहा है और इसके आमंत्रण में उनके नाम का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही मुकेश ने पूरी की बात तफ्सील से बताई और सेलेब्रिटी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजक उनसे मिलने आए थे, और उन्होंने इस कार्यक्रम में जज बनने से साफ़ इंकार कर दिया था. इसका कारण पूछे जाने पर मुकेश ने कहा कि किसी टैलेंट शो में हिस्सा लेने के लिए किसी को पैसे देने पड़ें, ये बात उन्हें बहुत गलत लगी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोग उनसे मिलने आते हैं और वो लोगों को काम दिलाने के लिए पैसे वसूल करने के सख्त खिलाफ रहते हैं.

Ali Merchant:अली मर्चेंट ने किया तीसरी बार निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

 

Advertisement