KBC 16: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सालों से TV पर अपने फैंस के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो भी लेकर आ रहे हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 16वें सीजन का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें Big B का नया लुक देखने को मिल रहा है. प्रोमो देखने के बाद फैंस भी जानने के लिए उत्साहित हो गए हैं कि वे ‘KBC 16’ कब और कहां देख सकते हैं. नए सीजन में बहुत कुछ नया होने वाला है.
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ का प्रीमियर अगले महीने 12 अगस्त को होगा. इस सीजन की टैगलाइन है ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछे जाएंगे, जवाब देना होगा’, इस प्रोमो को देखने के बाद फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सोनी TV का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो को बच्चे-बूढ़े सब देखना पसंद करते हैं. हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को इसके 16वें सीजन का इंतजार है जो जल्द ही आने वाला है.
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ को दर्शक 12 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी गेम शो में से एक है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो का प्रीमियर साल 2000 में हुआ था. बता दें कि ‘KBC’ के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू हो गए थे. इसके बाद प्रतिभागियों के चयन के बाद शो का प्रसारण किया जाएगा।
कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने कई प्रोमो शेयर किए थे. प्रोमो में एक लड़की को उसकी मां डांटती है तो उसकी मां कहती है, ‘तुम्हारे जैसी पहाड़ चढ़ने वाली लड़की से कौन शादी करेगा?’ इसके बाद लड़की अपनी मां से कहती है, ‘मां, ऐसे लड़के से शादी होगी जिसकी सोच पहाड़ों से भी ऊंची होगी.’ इसके बाद बिग बी कहते नजर आते हैं कि ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तुम्हें देना होगा.’ गेम शो के नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Also read…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…