Inkhabar logo
Google News
पाक फिल्म का झूठा दावा? The Legend of Maula Jatt के RRR को पछाड़ने वाले पोस्ट पर यूज़र्स ने बताई सच्चाई

पाक फिल्म का झूठा दावा? The Legend of Maula Jatt के RRR को पछाड़ने वाले पोस्ट पर यूज़र्स ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली : इस समय पाकिस्तानी फिल्म The Legend Of Maula Jatt हर कहीं छाई हुई है. इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. फवाद खान और माहिरा खान स्टारर इस फिल्म ने कई बॉलीवुड फिल्मों को भी ग्लोबल कमाई के मामले में पछाड़ दिया है.

दावों पर भड़का सोशल मीडिया

हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्ट में दावा किया कि फिल्म ने साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म RRR को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि मेकर्स के इन दावों पर सोशल मीडिया यूज़र्स को यकीन नहीं हो पाया और उन्होंने इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मेकर्स को आईना दिखाना शुरू कर दिया. दरअसल फिल्म के इंस्टा के आधिकारिक अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘नया दिन और नई कामयाबी! 17 दिनों में The Legend of Maula Jatt ने इस साल की सबसे हाईएस्ट ग्रॉसर इंडियन फिल्म RRR की लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Legend of Maula Jatt (@maulajattofficial)

यूके में की अधिक कमाई

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की पोस्ट में इस बात का दावा किया गया है. पोस्ट बताती है कि फवाद खान और माहिरा खान की फिल्म साल 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. इसने यूके में RRR के लाइफटाइम कलेक्शन को महज 17 दिनों में क्रॉस कर लिया है. यदि ये दावा सच है तो बता दें, पाकिस्तानी सिनेमा के लिए ये बहुत गर्व की बात है. मालूम हो कि फवाद खान की फिल्म पहले ही अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज़ करवा चुकी है. फिल्म ग्लोबल लेवल पर पाकिस्तान की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

यूज़र्स ने दिखाया आईना

अब फिल्म के आधिकारिक अकॉउंट पर पोस्ट को देख कर कई सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म के मेकर्स और इसके डायरेक्टर बिलाल लशारी की तारीफ करते भी नज़र आ रहे हैं. लशारी सब पर भारी पड़ रहा है जैसे शब्द उनकी तारीफ में कहे जा रहे हैं. हालाँकि कई यूज़र्स इस तुलना को ही गलत बता रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1144 करोड़ रुपये है वहीं ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की ओवरऑल कमाई 127 करोड़ है. अगर कमाई की बात हो रही है तो पूरी कमाई की होनी चाहिए थी ना की सिर्फ यूके’

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Entertainment NewsEntertainment News In HindiFawad Khanhindi newsjr ntrMoula JattNews in HindiRRRss rajamouliThe Legend of Moula Jattआरआरआरएसएस राजामौलीजुनियर एनटीआरद लेजेंड ऑफ मौला जट्टफवाद खानमौला जट्ट
विज्ञापन