The Legend of Maula jatt : 10 दिन में 100 करोड़! ग़दर मचा रही ये पाकिस्तानी फिल्म

नई दिल्ली : पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जाट’ इस समय ग्लोबल लेवल पर धमाल मचा रही है. जहां इस फिल्म ने महज 10 दिनों के भीतर 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर ये साबित कर दिया है कि पाकिस्तानी सिनेमा भी अब किसी से कम नहीं है. ‘द लीजेंड ऑफ मौला जाट’ फिल्म […]

Advertisement
The Legend of Maula jatt : 10 दिन में 100 करोड़! ग़दर मचा रही ये पाकिस्तानी फिल्म

Riya Kumari

  • October 25, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जाट’ इस समय ग्लोबल लेवल पर धमाल मचा रही है. जहां इस फिल्म ने महज 10 दिनों के भीतर 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर ये साबित कर दिया है कि पाकिस्तानी सिनेमा भी अब किसी से कम नहीं है. ‘द लीजेंड ऑफ मौला जाट’ फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. बता दें, फिल्म की कमाई को लेकर हर ओर चर्चा हो रही है. काफी लंबे अरसे बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म ग्लोबल लेवल पर इस तरह सुर्खियां बटोर रही है.

दोगुनी की कमाई

महज 55 करोड़ के बजट के साथ सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई पाकिस्तानी फिल्म मौला जाट को इस समय खूब पसंद किया जा रहा है. केवल 10 दिनों में इस फिल्म ने मेकिंग बजट से दोगुनी कमाई कर ली है. फिल्म को 13 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था. जिसके बाद बहुत जल्द फिल्म ने वर्ल्डवाइड जगह बना ली है. इतना ही नहीं फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. बता दें, द लीजेंड ऑफ मौला जाट इस समय ग्लोबली सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है. बात करें फिल्म की तो इस फिल्म में फवाद खान के साथ माहिरा खान दिखाई दी हैं.

दुनिया भर में कर रही है ट्रेंड

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ का डंका अब पूरी दुनिया में बज चुका है जिसकी गूंज सीधा बॉलीवुड तक पहुंच रही है. इस फिल्म में पाकिस्तानी की फेमस जोड़ी फवाद खान और माहिरा खान दिखाई दे रही है. वर्ल्डवाइड मार्केट में फिल्म ने 50 करोड़ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन किया है. इसके साथ ही इस फिल्म ने नया इतिहास रच दिया है. फिल्म अब ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है.

इसके अलावा भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस समय ये फिल्म UAE बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है. ट्रेंडिंग के मामले में फवाद खान की यह फिल्म कनाडा में टॉप 6 में, ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर 8वें और यूके में 9वें नंबर पर है. बता दें, यह फिल्म 25 देशों में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement