The Legend Of Maula Jat को CBFC से नहीं मिली हरी झंडी, कब रिलीज़ होगी फिल्म

मुंबई: फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब, इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पहली पंजाबी भाषा की फिल्म है, जिसने दुनियाभर में पाकिस्तानी करेंसी में 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया है।

कब रिलीज़ होगी फिल्म

एक रिपोर्ट के अनुसार – “जी स्टूडियोज ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए क्लीयरेंस कर दी थी। लेकिन सोमवार को सीबीएफसी ने फिल्म की रिलीज़ से पहले ही रोक लगा दी। अब फिल्म कब रिलीज़ होगी, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है।

220 करोड़ का कलेक्शन

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने पूरी दुनियाभर में 10 मिलियन डॉलर यानी 220 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। ये भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे आरआरआर, केजीएफ 2 को यूके, नार्वे और गल्फ कंट्रीज में कमाई के मामले पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें, ये फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।पहले फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी।

बजरंगी भाईजान को छोड़ा पीछे

यूके में 13.92 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ साउथ एशिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले 2018 में आई फिल्म पद्वावत ने यूके में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था। इसके अलावा इस फिल्म ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया था। यूएस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

legend of maula jattmaula jattmaula juttthe legend of maula jattThe Legend of Maula Jatt box office collectionthe legend of maula jatt full moviethe legend of maula jatt in indiathe legend of maula jatt india releasethe legend of maula jatt indian reactionthe legend of maula jatt reaction
विज्ञापन