Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Year Ender 2023: इस साल इन स्टार्स किड्स ने किया फिल्म इंडस्ट्रीज में डेब्यू

Year Ender 2023: इस साल इन स्टार्स किड्स ने किया फिल्म इंडस्ट्रीज में डेब्यू

मुंबई: 2023 का आखिरी महीना दिसंबर है. बता दें कि इस महीने में सिर्फ थोड़े दिन ही बचे हैं और नया साल 2024 आने ही वाला है., और हर कोई नए साल का इंतजार कर रहा है. साथ ही 2023 में आम लोगों और फिल्मी सितारों के लिए खास साल रहा है. दरअसल 2023 में […]

Advertisement
Year Ender 2023: इस साल इन स्टार्स किड्स ने किया फिल्म इंडस्ट्रीज में डेब्यू
  • December 17, 2023 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: 2023 का आखिरी महीना दिसंबर है. बता दें कि इस महीने में सिर्फ थोड़े दिन ही बचे हैं और नया साल 2024 आने ही वाला है., और हर कोई नए साल का इंतजार कर रहा है. साथ ही 2023 में आम लोगों और फिल्मी सितारों के लिए खास साल रहा है. दरअसल 2023 में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल……

सुहाना खान

अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने इस साल 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया है. बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. जिसकी सुर्खिया देश भर में हो रही है. साथ ही इस फिल्म में सुहाना ने ‘वेरोनिका लॉज’ का भूमिका निभाया है.

साल 2021 में ये स्टार किड्स कर सकते हैं बॉलीवुड डेब्यू ; फिल्मों में इनकी एंट्री होगी धमाकेदार (These Star Kids will make Bang Bollywood Debeau in 2021)

पलक तिवारी

टीवी की जानी- पहचानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी इस साल अपना डेब्यू कर चुकी हैं. अभिनेत्री पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा, और ये फिल्म इस साल के शुरुआत यानी 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी, और पलक ने फिल्म में ‘मुस्कान’ नाम का भूमिका निभाया है.

राजवीर देओल

बॉलीवुड देओल परिवार के लिए ये साल बेहद खास रहा है. हालांकि सालों बाद एक्टर्स सनी देओल और बॉबी देओल का पर्दे पर वापस आना, तो सनी पाजी के छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी इस साल पर्दे पर अपना डेब्यू कर दिया है. अभिनेता राजवीर ने फिल्म ‘दोनों’ से अपना डेब्यू किया है, और 5 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज हुई थी.

अलिजेह अग्निहोत्री

Agency News | 10 Star Kids Who Are Set To Make Their Bollywood Debut in 2023! | LatestLY

अभिनेता सलमान खान की तरह अब उनकी भतीजी मामा के नक्शे कदम पर चल पड़ी है. बता दें कि अलिजे अग्निहोत्री ने फिल्म ‘फर्रे’ से अपना डेब्यू किया है. हालांकि ये फिल्म 24 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो चुकी थी. बता दें कि अभिनेत्री अलिजे अग्निहोत्री की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई है.

खुशी कपूर

अभिनेता बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी फिल्म ‘द आर्चीज’ अपना डेब्यू किया है. जो आज के युवाओ पर बेस्ड है. हालांकि इस फिल्म से दर्शको से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है.

John Abraham Birthday: विलेन के रोल में हिट है जॉन, ‘पठान’ समेत इन फिल्मों में बने हैं खलनायक

Advertisement