Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक किये गये किडनैप, गये थे कार्यक्रम करने

बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक किये गये किडनैप, गये थे कार्यक्रम करने

मंगलवार को अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान को बिजनौर गैंग द्वारा लूटपाट किया गया। मुश्ताक खान को लोगों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के नाम पर बुलाया गया था।

Advertisement
Bollywood actor mushtaq
  • December 10, 2024 11:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई : कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने से पहले बिजनौर गैंग ने बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान से भी रंगदारी मांगी थी। मुश्ताक खान को लोगों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के नाम पर बुलाया गया था। मुंबई से दिल्ली के लिए बाकायदा फ्लाइट की टिकट भी बुक कराया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें लेने के लिए बिजनौर की एक स्कॉर्पियो आई थी।

फ्लाइट का टिकट बुक कराया

मंगलवार को अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव निवासी जोगेशपुरी वेस्ट मुंबई की तहरीर पर शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताया गया कि 15 अक्टूबर को मेरठ के राहुल सैनी ने मुश्ताक मोहम्मद खान से वरिष्ठ लोगों के सम्मान समारोह के संबंध में बात की थी। राहुल सैनी ने  कार्यक्रम के लिए पैसे देकर 20 नवंबर को मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया था।

मुश्ताक मोहम्मद खान ने विरोध किया

20 नवंबर को राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गई कार में मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया गया। कार से उन्हें मेरठ लाया जाना था। कैब में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। उधर, जैन शिकंजी के पास चालक ने कार रोककर उसे दूसरी कार में बैठा लिया गया। हालांकि,  कार को भी पहली कार का चालक ही चला रहा था। कार के कुछ दूर जाने पर उसमें दो अन्य लोग भी सवार हो गए, जिसका मुश्ताक मोहम्मद खान ने विरोध किया। लेकिन आरोपियों ने उन्हें  अगवा कर लिया और अज्ञात स्थान पर ले गए। इसके बाद उनका मोबाइल ले लिया और खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए।

अगवा कर बिजनौर लाया गया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुश्ताक खान को अगवा करने के बाद बिजनौर लाया गया। यहां उसे दो दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह 23 नवंबर को मुश्ताक बचकर भाग निकला। मुश्ताक खान को मोहल्ला चाहशीरी में रखा गया, जिससे दो लाख रुपये वसूले गए।

स्कॉर्पियो की तलाश जारी

पुलिस सूत्रों की मानें तो मुश्ताक खान को स्कॉर्पियो कार में लाया गया था। फिर मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल को अगवा करने में भी इसी कार का इस्तेमाल किया गया। पुलिस उक्त स्कॉर्पियो की तलाश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें :-

गूगल की Global Search List 2024 में हिना खान बनी टॉप एक्ट्रेस, दूसरे नंबर पर कौन?

Advertisement