मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने आज (The Kerala Story) थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े […]
मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने आज (The Kerala Story) थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. वहीं इसके लिए लड़कियों को काफी प्रताड़ित भी किया जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में ऐसी लड़कियों की संख्या 32,000 से अधिक है. इस आंकड़े को लेकर विवाद चल रहा है.
दरअसल फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच कई हिस्सों पर हाई अलर्ट किया गया है. इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के बाद इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो सकता है. वहीं कई जगहों पर फिल्म द केरल स्टोरी को बैन किए जाने की भी मांग की गई है. हालांकि इस मांग को खारिज कर दिया गया है. इसी के साथ केरल में भी फिल्म द केरल स्टोरी को बैन नहीं किया है.
द केरल स्टोरी को लेकर फैंस में बेहद क्रेज नजर आ रहा है. बता दें कि फिल्म की कहानी और विवाद ने इसकी जमकर पब्लिसिटी कर दी है. रिलीज से पहले राजधानी दिल्ली के जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बताया कि हमने जो आंकड़े दिखाए हैं वो सच हैं. हमने अपनी रिसर्च के मुताबिक ये आंकड़े जुटाए हैं. सरकार की तरफ से तो इस बारे में आरटीआई दाखिल करने के बाद भी वापस कोई जवाब नहीं दिया गया है. अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ट्विटर पर इसको लेकर रिव्यू भी शेयर किया जा रहे है.
#TheKeralaStoryReview#TheKeralaStory is Disturbing, Spreading Hate and disharmony. Its dangerously Violent, Full of provocative scenes with the intention of spreading acrimony in country.
0⭐ for this agenda driven film,
I just don't understand that Censor Board of Film… pic.twitter.com/TVfCeOx6Z5
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) May 4, 2023
https://twitter.com/lokaksayakarta/status/1654330256168308739?s=20
#TheKeralaStory
is not only a stroy of Kerala, It's a dark Truth of our Society ! Must watch movie… @sunshinepicture#TheKeralaStoryReview pic.twitter.com/BszTo5g7ub— Aditya Swarup Sahu ( हिन्दू ) 🇮🇳🚩 (@SirAdityaSwarup) May 5, 2023
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर लगातार हो रहे विवादों के बाद दर्शकों में भी इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. बता दें कि फिल्म का पहले दिन का पहला शो देखने वाले दर्शकों ने ट्वीटर पर रिव्यू शेयर किया है. एक शख्स ने लिखा कि लोगों को भी सच जानने दो. कड़वे सच के लिए आंखें मूंदकर आप हर बार सबको मूर्ख नहीं बना सकते है. वहीं दूसरी तरफ एक और शख्स ने लिखा कि यकीनन फिल्म द केरल स्टोरी देखने पर अपनी मेहनत की कमाई को खर्च करने जा रहा हूं. शख्स ने आगे कहा कि विवाद का मतलब यह होना चाहिए कि यह सही लोगों को खफा कर रहा है..मेरा मतलब वामपंथी लोगों से है.
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी से विवादित 10 सीन को काटा गया है, जिसमें पूर्व सीएम का इंटरव्यू भी शामिल है. फिलहाल केरल स्टोरी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी भी फिल्म में दमदार रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं विजय कृष्णा और प्रणय चौधरी भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे है.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई