The Kerala Story नई दिल्ली, The Kerala Story कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को बताती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने फिल्मों के लिए एक नए तरह का ट्रेंड स्थापित कर दिया है. इसी को देखते हुए अब और भी ऐसी कहानियां बनने जा रहीं हैं. जिनमें से एक द केरल स्टोरी है. कश्मीरी फाइल्स […]
नई दिल्ली, The Kerala Story कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को बताती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने फिल्मों के लिए एक नए तरह का ट्रेंड स्थापित कर दिया है. इसी को देखते हुए अब और भी ऐसी कहानियां बनने जा रहीं हैं. जिनमें से एक द केरल स्टोरी है.
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के बाद अब हमारे सामने एक और झकझोर देने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस फिल्म में केरल में बड़े स्तर पर हुई लड़कियों की तस्करी को दिखाया जाएगा. बता दें कि बीते कुछ 10 सालों में केरल से करीब 32 हज़ार लड़कियों को गायब किया गया था. इनकी तस्करी की जाती थी जिसके पीछे आतंकवादी संगठन ISIS का हाथ बताया गया था. अब ये कहानी बड़े पर्दे पर भी आने वाली है. जिसमें इस घटना को करीब से दिखने की कोशिश की जाएगी.
फिल्म का नाम द केरल स्टोरी रखा गया है. फिल्म की अनाउंसमेंट मंगलवार को की गयी है. फिल्म को सुदीप्तो सेन डायरेक्ट करने जा रहे हैं. जहां फिल्म के अंदर ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ISIS द्वारा लड़कियों को उठाना, उनसे अपने लड़ाकों की शादी कराना, धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों और केरल में हुई बड़े पैमाने की इस घटना को दर्शाया जाएगा.
फिल्म का टीज़र जारी किया जा चुका है. इस टीज़र में सिर्फ कहानी के बैकग्राउंड के बारे में बताया गया है. टीज़र के मुताबिक केरला में लगभग 32 हज़ार से अधिक लड़कियों का अपहरण किया गया था. इसके पीछे केरल को इस्लामिक बनाने का भी अभियान शुरू किया गया था. टीज़र की मानें तो ये घटनाएं करीब एक दशक से भी ज़्यादा समय से हो रहीं हैं. जिसपर लंबे समय से रिसर्च भी किया गया है.
फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने एक बातचीत के दौरान बताया है कि जब फिल्म की कहानी को उन्होंने सुना तो वह आपने भावों पर नियंत्रण खो बैठे थे और वह रोने लगे थे. वाकई कहानी झकझोर देने वाली है. ये एक ह्यूमन ट्रेजडी है जिसे मैंने सुदीप्तो की 3-4 साल से ज्यादा तक की गयी रिसर्च के माध्यम से सुना.