नई दिल्ली : इस हफ्ते रिलीज होने से पहले चर्चा में रही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से धमाल मचा रही है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. पहले दिन शानदार ओपनिंग के साथ सिनेमाघरों में पैर जमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बता दें, शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म की कमाई देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि सिनेमाघरों में लंबी चलने वाली है।
एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म एक सीमित बजट के साथ बनाई गई है और यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी विवादों में आ गया और इन्हीं विवादों ने फिल्म को खूब सुर्ख़ियों में लाया है. बताया जा रहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ को बॉक्स ऑफिस पर इन सारी विवादों का पूरा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है.
फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग से सभी को सरप्राइज कर दिया है. शुक्रवार को फिल्म ने 8.03 करोड़ रुपये कमाई की और जबरदस्त स्टाइल में अपने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया है. शनिवार को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब भीड़ इकठ्ठा की. वीकेंड पर भी फिल्म जोरदार कमाई के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस साल की पहली स्लीपर हिट बनने के लिए तैयार है.
‘द केरल स्टोरी’ ने शनिवार को सिनेमाघरों में 11.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने पहले दिन से दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40% कमाया है. दो दिन में फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, उससे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफर लंबा तय करने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के शोज में ऑडियंस की बढ़ते भीड़ को देखते हुए कई थिएटर्स में फिल्म के शोज बढ़ाया गया हैं. शनिवार के मुकाबले रविवार को ‘द केरल’ स्टोरी की एडवांस बुकिंग भी ज्यादा रही है और वीकेंड होने से शोज में वॉक-इन दर्शक भी खूब बढ़ने वाले हैं. अगर वीकेंड पर भी फिल्म की ग्रोथ इसी तरह बढ़ी, तो पहले वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन बहुत आराम से 35 से 37 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट, वीडियो बनाते समय युट्यूबर की मौत
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…
शॉर्ट फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. 180 क्वालिफाइंग एंट्रीज में…
पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिस पर…
पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में अपनी बात रखते हुए मोहन भागवत ने कहा कि अब…