मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने (The Kerala Story) थिएटर्स में 5 मई को एंट्री ले ली थी. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी […]
मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने (The Kerala Story) थिएटर्स में 5 मई को एंट्री ले ली थी. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. इस दौरान फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स पर शानदार कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल की दूसरी फिल्म बन चुकी है. लेकिन 22वें दिन इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 22वें दिन को सिर्फ 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कलेक्शन अब 216.07 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं इस फिल्म ने 21वें दिन को महज 3 करोड़ का बिजनेस किया था. जो फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
फिलहाल केरल स्टोरी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी भी फिल्म में दमदार रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं विजय कृष्णा और प्रणय चौधरी भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे है.
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत