Advertisement

The Kerala Story BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘द केरल स्टोरी’ का जादू, 4 दिन में इतनी की कमाई

मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने (The Kerala Story) थिएटर्स में 5 मई को एंट्री ले ली थी. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी […]

Advertisement
The Kerala Story BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘द केरल स्टोरी’ का जादू, 4 दिन में इतनी की कमाई
  • May 9, 2023 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने (The Kerala Story) थिएटर्स में 5 मई को एंट्री ले ली थी. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. वहीं इसके लिए लड़कियों को काफी प्रताड़ित भी किया जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में ऐसी लड़कियों की संख्या 32,000 से अधिक है. हालांकि, इस दौरान फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है।

चौथे दिन की इतनी कमाई

निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज के पहले दिन लोगों का बेहद प्यार मिला है. इतना ही नहीं लोग फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे रियल बेस्ड स्टोरी बता रहे हैं. साथ ही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसके बाद शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल नजर आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 16. 50 करोड़ की कमाई कर ली है.

वहीं अब इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी कल सोमवार को वीकेंड जैसा कलेक्शन किया। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 43.85 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म की स्टार कास्ट

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी से विवादित 10 सीन को काटा गया है, जिसमें पूर्व सीएम का इंटरव्यू भी शामिल है. फिलहाल केरल स्टोरी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी भी फिल्म में दमदार रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं विजय कृष्णा और प्रणय चौधरी भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे है.

Weather Update: दिल्ली का मौसम आज रहेगा ठंडा, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल

Advertisement