मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने (The Kerala Story) थिएटर्स में 5 मई को एंट्री ले ली थी. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. इस दौरान फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। इतना ही नहीं ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली महिला प्रधान फिल्म बन चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसके बाद शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल नजर आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ की कमाई कर ली.
वहीं इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को वीकेंड जैसा कलेक्शन किया। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसी के साथ 5वें दिन इस फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अब छठे दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. साथ ही 7वें दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ बिजनेस किया है. इस फिल्म ने आठवें दिन 12.50 करोड़ की कमाई और नौंवे दिन 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड यानी 10वें दिन 23.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 11वें दिन इस फिल्म ने 10.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. वहीं 12वें दिन 9.80 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. साथ ही 13वें इस फिल्म ने 9.65 का कलेक्शन किया है. साथ ही 14वें दिन इस फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 171.09 करोड़ रुपये हो गया है.
फिलहाल केरल स्टोरी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी भी फिल्म में दमदार रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं विजय कृष्णा और प्रणय चौधरी भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे है.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…