मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने (The Kerala Story) थिएटर्स में 5 मई को एंट्री ले ली थी. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. वहीं इसके लिए लड़कियों को काफी प्रताड़ित भी किया जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में ऐसी लड़कियों की संख्या 32,000 से अधिक है. हालांकि, इस दौरान फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है।
निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज के पहले दिन लोगों का बेहद प्यार मिला है. इतना ही नहीं लोग फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे रियल बेस्ड स्टोरी बता रहे हैं. साथ ही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसके बाद शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल नजर आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 16. 50 करोड़ की कमाई कर ली.
वहीं इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को वीकेंड जैसा कलेक्शन किया। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ 5वें दिन इस फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अब छठे दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं अब द केरल स्टोरी फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 68.86 करोड़ रुपये हो चुका है.
फिलहाल केरल स्टोरी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी भी फिल्म में दमदार रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं विजय कृष्णा और प्रणय चौधरी भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे है.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…