• होम
  • मनोरंजन
  • The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म ने गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3 को दी मात, जानिए पूरी बात

The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म ने गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3 को दी मात, जानिए पूरी बात

मुंबई : अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ का भारत में पहला वीकेंड शानदार रहा है। इस फिल्म ने गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3 को पीछे छोड़ दिया है। राजनीतिक विवादों के बीच चल रही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार और रविवार दोनों दिन दोहरे अंक में कमाई की। केरल स्टोरी का गार्डियन ऑफ़ […]

The Kerala Story: Adah Sharma's film beats Guardian of the Galaxy-3, know the whole thing
inkhbar News
  • May 8, 2023 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ का भारत में पहला वीकेंड शानदार रहा है। इस फिल्म ने गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3 को पीछे छोड़ दिया है। राजनीतिक विवादों के बीच चल रही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार और रविवार दोनों दिन दोहरे अंक में कमाई की।

केरल स्टोरी का गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3 से हुआ था क्लैश

द केरल स्टोरी और गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3,दोनों ही एक से बढ़ के एक फिल्म है और ये दोनों ही फिल्में 5 मई को साथ में ही रिलीज हुइ थी। वहीं अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो द केरल स्टोरी इस समय रेस में आगे है।

जानिए दोनो फिल्मों की अभी तक की कमाई

द केरल स्टोरी में भारत में 8.03 करोड़ रुपये की नेट पर ओपनिंग के बाद शनिवार को अच्छी उछाल देखी गई वहीं रविवार और भी बेहतर रहा। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित तीन दिनों की कुल कमाई भारत में लगभग 35.25 करोड़ रुपये है। वहीं गार्जियन ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम-3, फिल्म का भारत में एक अच्छा सप्ताहांत था और इस फिल्म ने अभी तक 24 करोड़ रुपये की कमाई की।

द केरल स्टोरी की स्टार कास्ट

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है।बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी से विवादित 10 सीन को काटा गया है, जिसमें पूर्व सीएम का इंटरव्यू भी शामिल है। फिलहाल केरल स्टोरी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी भी फिल्म में दमदार रोल निभा रही हैं। इतना ही नहीं विजय कृष्णा और प्रणय चौधरी भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन