• होम
  • मनोरंजन
  • The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

मुंबई। ‘द केरला स्टोरी’ के टीजर के रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म पर बवाल शुरू हो गया है। यह फिल्म आज कल इस बात को लेकर सुर्खियों में है कि 32000 मलयाली लड़कियां आईएस में कैसे शामिल हो गईं? इस फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए […]

Adah Sharma
inkhbar News
  • May 3, 2023 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। ‘द केरला स्टोरी’ के टीजर के रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म पर बवाल शुरू हो गया है। यह फिल्म आज कल इस बात को लेकर सुर्खियों में है कि 32000 मलयाली लड़कियां आईएस में कैसे शामिल हो गईं? इस फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए कहा कि फिल्म में केरल को अपमानजनक तरीके से चित्रित नहीं किया गया है। इसे जज करने से पहले इसे देख लेना ठीक रहेगा।

अदा शर्मा ने जवाब में क्या कहा ?

हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने फिल्म के आलोचकों को जवाब दिया है और कहा कि केरल हो या यूके किसी को भी बरगलाना गलत है। मैं मुंबई में पली -बढ़ी हूं, मेरे परिवार के लोग केरल में रहते हैं। मैं वहां जाती हूं, जरूरी नहीं कि जहां मैं जाती हूं वहीं ये सब हो रहा हो, लेकिन ये दूसरी जगह जरूर हो रहा है। यह एक गंभीर समस्या है और हम अपनी फिल्म से इसके लिए जागरूकता फैलाएंगे। हम उन पीड़ितों से भी मिले हैं जिनकी कहानी फिल्म में है, हमने उनके अनुभव सुने हैं।

शशि थरूर ने भी किया ट्वीट

केरल में सभी राजनीतिक दलों ने फिल्म की निंदा की है और कुछ ने राज्य में इसकी रिलीज पर बन लगाने की भी मांग की है। कांग्रेस के शशि थरूर सहित कई राजनेताओं ने इस फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बयान दिए हैं।

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि मैं फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं कर रहा हूं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सिर्फ इसलिए मूल्यवान नहीं रह जाती क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। लेकिन केरलवासियों को यह कहने का पूरा अधिकार है कि यह हमारी वास्तविकता की गलत व्याख्या है।

यह भी पढ़े : 

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

मध्यप्रदेश: 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टर ने शुरू की हड़ताल, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश