Inkhabar logo
Google News
The Kashmir Files in UAE : द कश्मीर फाइल्स अब UAE में होगी रिलीज़, विवेक अग्निहोत्री का जवाब

The Kashmir Files in UAE : द कश्मीर फाइल्स अब UAE में होगी रिलीज़, विवेक अग्निहोत्री का जवाब

The Kashmir Files in UAE 

नई दिल्ली, The Kashmir Files in UAE  विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने दर्शकों की वाहवाही के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल कलेक्शन किया है. फिल्म पर मुस्लिम विरोधी होने के भी आरोप लगे थे. इन सभी आरोपों के बीच अब फिल्म संयुक्त अरब अमीरात में रिलीज़ होने जा रही है.

UAE में रिलीज़ होगी फिल्म

विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने देश में बहस छेड़ दी है. इस फिल्म को लेकर पूरा देश दो मतों में विभाजित है. फिल्म में आतंकी हमले को दिखने की वजह से और कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाने की वजह से इसे कहीं न कहीं फिल्म को मुस्लिम विरोधी भी बता दिया गया था. लेकिन अब फिल्म मुस्लिम बहुलता वाले देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रिलीज़ होने जा रही है. जिसे लेकर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी अपना बयान दिया है.

चार हफ्ते की जांच में हुई पास

बता दें की संयुक्त अरब अमीरात में इस फिल्म को रिलीज़ के लिए अनुमति मिलने से पहले 4 हफ़्तों के ट्रायल से गुज़रना पड़ा. जहां फिल्म पास हो गयी. वहीं दूसरी ओर भारत में इस फिल्म को कुछ लोग इस्लामोफोबिक बता रहे हैं. अब ये फिल्म UAE में भी बिना किसी कट के पास कर दी गयी है. फिल्म के पास होने पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस खबर पर अपना एक ट्वीट साझा किया है.

क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

विवेक ने इस खबर को साझा करते हुए लिखा, ये बड़ी जीत है, ‘संयुक्त अरब अमीरात में फ़िल्म को सेंसर ने बिना किसी कट के पारित कर दिया गया है.’ साथ ही उन्होंने लोगों को जवाब दिया है जो इस फिल्म को इस्लामोफ़ोबिक बता रहे थे. उन्होंने लिखा, ‘भारत में कुछ लोग इस फिल्म को इस्लामोफोबिक कह रहे हैं, लेकिन एक इस्लामिक देश ने 4 हफ़्तों की जांच के बाद इसे बिना किसी कट के और 15+ दर्शकों के लिए पारित कर दिया है. जहां भारत में यह 18+ के लिए है.’ बता दें फिल्म जल्द ही सिंगापुर में भी रिलीज़ होने वाली है. वहीं फिल्म संयुक्त अरब अमीरात में 15+ रेटिंग के साथ 7 अप्रैल (गुरुवार) को रिलीज़ की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

kashmir fileskashmir files movie reviewkashmir files pm modikashmir files reactionkashmir files reviewkashmir files trailerthe kashmir filesthe kashmir files controversythe kashmir files moviethe kashmir files movie releasethe kashmir files movie reviewthe kashmir files public reactionthe kashmir files public reviewthe kashmir files reactionthe kashmir files release datethe kashmir files reviewthe kashmir files trailer
विज्ञापन