मुंबई, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक हर कोई इस फिल्म की तारीफें करते देखा जा रहा है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बज़ बनाती रही. हालांकि, इस मूवी को देखकर लोग दो गुटों में बंट चुके हैं, इसी कड़ी में गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मनोज मुंतशिर ने इस फिल्म की तारीफ़ करते हुए 84 के सिख दंगों में लोगों को कहानियां नज़र नहीं आती, 90 की बात है, कश्मीर में डेढ़ लाख कश्मीरी हिंदू जिन्हें कश्मीरी पंडित भी कहते हैं, विस्थापित कर दिए गए, अब ऐसे में कोई फिल्म बनती है तो एक ही ढोल पीटना शुरू हो जाता है, वही, हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई, भाईचारा!
मनोज ने आगे कहा कि,’इतिहास में हुई चीजों को स्वीकार किए बिना दोस्ती नहीं की जा सकती है, हमारे और आपके बीच अगर कोई इतिहास रहा है, जहां कोई भी परेशानी रही है, उस पर अगर बात की जाएगी तभी आगे बढ़ा जा सकता है. लेकिन आप बात नहीं करना चाहते, आप मिट्टी डालना चाहते हैं और मिटटी ऐसे नहीं डाली जा सकती, विवेक रंजन अग्निहोत्री को प्रणाम जो उन्होंने ये कहानी दिखाई, और अब उन्हें इसका खामिज़ा भुगतना पड़ रहा है.’
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ अत्याचार और राजनीती का गंभीर मुद्दा दिखाया गया है. फिल्म कई मायनों में मसाला इंडस्ट्री के कई स्टैंडर्ड को तोड़ती नज़र आ रही है.
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…