मुंबई, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, सोशल मीडिया पर ये फिल्म छाई हुई है. लोग इस फिल्म की तारीफ़ करते नहीं थम रहे हैं, लेकिन जितनी इस फिल्म की तारीफ़ हो रही है उतना ही फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है. बता दें रिलीज़ के बाद फिल्म को IMDB ने 10 में 9.9 की रेटिंग दी थी, जिसे अब घटाकार 8.3 कर दिया गया है.
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर खासा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोशल मीडिया के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन फिल्म को लेकर कई जगह से विरोध भी किए जा रहे हैं, जिसके चलते पॉपुलर वेबसाइट आईएमडीबी (Imdb) ने फिल्म की रेटिंग घटा दी है. पहले IMDB में फिल्म की रेटिंग 9.9 थी, लेकिन अब फिल्म की रेटिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके बाद IMDB ने फिल्म की रेटिंग 9.9 से घटाकर अब 8.3 कर दी है.
फिलहाल द कश्मीर फाइल्स की IMDB रेटिंग 2 लाख वोट्स के साथ 8.3 है. वहीं, 94 प्रतिशत ने फिल्म को 10 की रेटिंग दी है तो 4 प्रतिशन ने 1 रेटिंग दी है.
IMDB में फिल्म की रेटिंग कम किए जाने पर, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर इसपर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “यह बिल्कुल अनैतिक है.” सोशल मीडिया पर लोगों ने भी विवेक अग्निहोत्री का साथ देते हुए इसे अनैतिक करार किया है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…