The Kashmir Files मुंबई, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की राह पर है. जिस तरह यह फिल्म कमाई कर रही है, अगर यही नंबर रहा तो एक दो दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी. बता दें ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई […]
मुंबई, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की राह पर है. जिस तरह यह फिल्म कमाई कर रही है, अगर यही नंबर रहा तो एक दो दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी. बता दें ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. और अबतक ये फिल्म 79 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है. फैन्स और क्रिटिक्स के बीच इस फिल्म की खूब चर्चा और तारीफें हो रही हैं.
कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म की तारीफ़ कर इसपर अपनी राय रख रहे हैं. अब चाहे राजनेता हो या बॉलीवुड सेलेब्स, जिन्होंने भी ये फिल्म देखी हैं वे औरों को ये फिल्म देखने के लिए कह रहे हैं. अब लिस्ट में आर माधवन का नाम भी शुमार हो चुका है, माधवन ने ट्विटर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ब्योरा शेयर किया है, जिसके साथ उनका कहना है कि वह विवेक अग्निहोत्री से बहुत जल रहे हैं.
आर माधवन फिल्म देखने के बाद से इसकी तारीफ़ करते रुक नहीं रहे हैं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैं गर्व महसूस कर रहा हूं, साथ ही विवेक अग्निहोत्री से जलन भी हो रही है. फिल्म लगातार बंपर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को बहुत बहुत बधाई.”
इससे पहले अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर, अजय देवगन, अक्षय कुमार और कई सेलेब्स फिल्म की तारीफ़ कर चुके हैं. वहीं, अगर राजनेताओं की बात करें तो जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ़ की है, तब से कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म की बढ़-चढ़कर तारीफ़ हो रही है.