नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को फिर से कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) पर टिपण्णी की है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को किसी फिल्म की नहीं बल्कि पुनर्वास की जरूरत है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, इतने सालों पहले कश्मीर में एक बड़ी त्रासदी हुई. 32 साल हो गए लेकिन कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया गया और अब इतने साल बाद सरकार कश्मीरी पंडितों से कहती है कि हमने आपके लिए फिल्म बनाई है, उन्हें पुनर्वास की ज़रूरत है किसी फिल्म की नहीं.
पिछले हफ्ते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स-फ्री करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय इसे यूट्यूब पर ही दाल देना चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म की कमाई को पंडितों के पुर्नवास में लगाना चाहिए और इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए, फिल्म को कमाई का जरिया नहीं बनाना चाहिए.
दरअसल, केजरीवाल ने बीते दिनों दिल्ली में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कहा था, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से फिल्म को YouTube पर डालने के लिए कहें. फिल्म को टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है, यूट्यूब पर डालने से हर कोई फिल्म को आसानी से देख पाएगा. केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल भी हुआ था. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था.
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…