मुंबई, बॉलीवुड मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की चर्चा इस समय हर तरफ काफी ज़ोरों-शोरों से हो रही है. रिलीज़ के दो हफ्ते बाद भी फिल्म को देखने के लिए लोग भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं. दिन ब दिन फिल्म की बढ़ती कमाई से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे लेकर देशभर के लोगों की भावनाएं किस तरह से जुड़ गई हैं. एक तरफ जहाँ फिल्म की तारीफ़ हो रही है, वहीं, दूसरी ओर इसके इतर फिल्म की आलोचना भी देखने को मिल रही है. अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का बचाव किया है और इसे पूरी तरह से तथ्यों के आधार पर बना बताया है, साथ ही इसके बनने का पूरा ब्यौरा भी दिया है.
हाल ही में, कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची थी. इस दौरान विवेक से जब पुछा गया कि क्या वो फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों को पुनर्स्थापित करने में देंगे, इसपर विवेक ने कहा कि “अभी फिल्म को कमाने दीजिए.” यूपी में फिल्म पहले से ही टैक्स फ्री हो चुकी है, इसके अलावा इसे गुजरात, हरियाणा और गोवा समेत अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री किया गया है.
एक्टर ने फिल्म में तथ्यात्मक चीज़ें दिखने पर कहा कि- “कुछ ग्रुप्स ऐसे हैं जो कश्मीर को बिजनेस का माध्यम बनाना चाहते थे. कश्मीर फाइल्स ने ऐसी चीजों का अंत करने का काम किया है. तो जिन लोगों को अब कोई फायदा नहीं मिल रहा है वो इस फिल्म को कंट्रोवर्सी के दलदल में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं आपको बता दूँ ये फिल्म पूरी तरह फैक्ट्स पर आधारित है.”
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…