नई दिल्ली, The Kashmir Files विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी सुर्खियों में है. अच्छी कलेक्शन के साथ-साथ फिल्म पर कई राजनेताओं द्वारा बड़े बयान भी दिए गए हैं. अब इस विवादित फिल्म पर दिए गए बयानों में करणी सेना ने भी एक और विवादित बयान जोड़ दिया है.
कश्मीरी पंडितों के नरसंघार पर बनी इस फिल्म ने विचारों और भावनाओं का एक सैलाब ला खड़ा किया है. फिल्म पर अब करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने अपने भाव रखे हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बताते हुए उसके निर्माता और निर्देशक से एक अपील कर डाली जिसे सुन कर आप भी चौक जाएंगे कि अब एक किसी ने इस तरह से क्यों नहीं सोचा.
करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर अपने भाव व्यक्त करते हुए ज़ी स्टूडियोज और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से अपना एक मत रखा, जहां उन्होंने फिल्म निर्माताओं को फिल्म की कमाई के 50 फीसद हिस्से को विस्थापित कश्मीरी पंडितों की मदद में लगाने का सुझाव दिया. वह बोले, देश के अधिकतर राज्यों में फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है. ताकि इस फिल्म को सभी आम आदमी देख सके. ऐसे में फिल्म के निर्माताओं को आगे आना चाहिए और फिल्म द्वारा होने वाली कमाई को 50 फीसदी विस्थापित कश्मीरियों के कल्याण में लगाना चाहिए.
आगे वह कहते हैं, यदि निर्माता और निर्देशक कश्मीरी पंडितों के कल्याण में योगदान देने से विफल रहे तो ये मान लिया जाएगा कि इस फिल्म को केवल विस्थापित लोगों की पीड़ा को भुनाने के लिए बनाया गया है. उनको असल में कश्मीर पलायन हिंसा का शिकार हुए लोगों की कोई चिंता नहीं है.
बताते चलें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 79.50 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी. फिल्म की कलेक्शन पर राजनीति, कर मुफ़्ती, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सराहना का प्रभाव पड़ा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…