Inkhabar logo
Google News
The Kashmir Files : करणी सेना का 'द कश्मीर फाइल्स' पर बड़ा बयान, कहा-

The Kashmir Files : करणी सेना का 'द कश्मीर फाइल्स' पर बड़ा बयान, कहा- "केवल विस्थापित लोगों की पीड़ा…."

The Kashmir Files 

नई दिल्ली, The Kashmir Files विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी सुर्खियों में है. अच्छी कलेक्शन के साथ-साथ फिल्म पर कई राजनेताओं द्वारा बड़े बयान भी दिए गए हैं. अब इस विवादित फिल्म पर दिए गए बयानों में करणी सेना ने भी एक और विवादित बयान जोड़ दिया है.

क्या बोली करणी सेना

कश्मीरी पंडितों के नरसंघार पर बनी इस फिल्म ने विचारों और भावनाओं का एक सैलाब ला खड़ा किया है. फिल्म पर अब करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने अपने भाव रखे हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बताते हुए उसके निर्माता और निर्देशक से एक अपील कर डाली जिसे सुन कर आप भी चौक जाएंगे कि अब एक किसी ने इस तरह से क्यों नहीं सोचा.

विवेक रंजन अग्निहोत्री से किया ये आग्रह

करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर अपने भाव व्यक्त करते हुए ज़ी स्टूडियोज और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से अपना एक मत रखा, जहां उन्होंने फिल्म निर्माताओं को फिल्म की कमाई के 50 फीसद हिस्से को विस्थापित कश्मीरी पंडितों की मदद में लगाने का सुझाव दिया. वह बोले, देश के अधिकतर राज्यों में फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है. ताकि इस फिल्म को सभी आम आदमी देख सके. ऐसे में फिल्म के निर्माताओं को आगे आना चाहिए और फिल्म द्वारा होने वाली कमाई को 50 फीसदी विस्थापित कश्मीरियों के कल्याण में लगाना चाहिए.

भुनाने के लिए बनाई गयी फिल्म

आगे वह कहते हैं, यदि निर्माता और निर्देशक कश्मीरी पंडितों के कल्याण में योगदान देने से विफल रहे तो ये मान लिया जाएगा कि इस फिल्म को केवल विस्थापित लोगों की पीड़ा को भुनाने के लिए बनाया गया है. उनको असल में कश्मीर पलायन हिंसा का शिकार हुए लोगों की कोई चिंता नहीं है.

बताते चलें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 79.50 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी. फिल्म की कलेक्शन पर राजनीति, कर मुफ़्ती, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सराहना का प्रभाव पड़ा है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Tags

bhilwara mein the kashmir fileskarni senakarni sena watch the kashmir fileskashmir filesowaisi on kashmir filespallavi joshi the kashmir filesthe kashmir filesthe kashmir files controversythe kashmir files movie download kase karethe kashmir files movie reviewthe kashmir files reactionthe kashmir files reviewthe kashmir files ujjainthe kashmir files ujjain newsujjain karni sena review the kashmir filesujjain karni sena watch the kashmir files
विज्ञापन