नई दिल्ली : बॉलीवुड फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपने नाम एक और अवॉर्ड जोड़ लिया है. हाल ही में भारतीय टेलीविजन पुरस्कार 2022 (ITA Awards 2022) का आयोजन किया गया जहां द कश्मीर फाइल्स को गोल्डन फिल्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. Thank you @TheITA_Official for giving Golden […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपने नाम एक और अवॉर्ड जोड़ लिया है. हाल ही में भारतीय टेलीविजन पुरस्कार 2022 (ITA Awards 2022) का आयोजन किया गया जहां द कश्मीर फाइल्स को गोल्डन फिल्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
Thank you @TheITA_Official for giving Golden award to #TheKashmirFiles.
“This is people’s film. I m just the medium. We dedicate this award to all Kashmiri Hindu victims of Genocide.” pic.twitter.com/l60eGUxGlS— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 11, 2022
इस साल विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी विवाद हुआ था. कुछ दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई तो कुछ ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताकर आलोचना से घेरा. लेकिन एक बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है. बतौर निर्देशक अग्निहोत्री को भी बहुत सराहना मिली है. फिलहाल, कश्मीर फाइल्स को भारतीय टेलीविजन पुरस्कार (ITA) में भारतीय सिनेमा की गोल्डन फिल्म का सम्मान मिला है.
This award for #TheKashmirFiles being honoured as the Golden Film of Indian cinema is dedicated to all the victims of religious terrorism. @TheITA_Official #KashmirHinduGenocide pic.twitter.com/Uc6RpREPbm
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 12, 2022
फिल्म के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करके हुए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही विवेक ने अवॉर्ड शो से फोटो शेयर करते हुए लिखा, “#TheKashmirFiles को गोल्डन अवार्ड देने के लिए @TheITA_Official को धन्यवाद..यह लोगों की फिल्म है. मैं सिर्फ माध्यम हूं…हम इस पुरस्कार को नरसंहार के पीड़ित सभी कश्मीरी हिंदू पीड़ितों को समर्पित करते हैं.” अवॉर्ड मिलने के बाद विवेक ने लिखा- “भारतीय सिनेमा की गोल्डन फिल्म के रूप में सम्मानित किए जा रहे #TheKashmirFiles के लिए यह पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को समर्पित है. @TheITA_Official #KashmirHinduGenocide”
यह फिल्म बॉलीवुड के लिए इस साल का सबसे बड़ा मुद्दा रही. जहां रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म ने सारे कट्टरपंथियों के कान खड़े कर दिए थे. राजनीति से लेकर इंडस्ट्री में भी इस फिल्म की चर्चा होने लगी थी. फिल्म को कुछ लोग सच्चाई तो कुछ लोग प्रोपगेंडा कहने लगे थे. बता दें, फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए आतंकी नरसंहार को दिखाया गया है. फिल्म में कई मार्मिक तस्वीरें भी हैं जिसे लेकर मेकर्स का दावा है कि यह सब सच्चाई को ध्यान में रखकर बनाया गया था. फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस फिल्म को बनाने के लिए सैंकड़ों लोगों के इंटरव्यू लिए थे. और सालों की रिसर्च लगी थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव