IFFI जूरी हेड नदव लापिद के बयान पर विवेक अग्निहोत्री का पलटवार

नई दिल्ली. रिलीज़ के कई महीनों बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दुष्प्रचार करने वाली और एक भद्दी फिल्म बताया है. ये […]

Advertisement
IFFI जूरी हेड नदव लापिद के बयान पर विवेक अग्निहोत्री का पलटवार

Aanchal Pandey

  • November 29, 2022 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. रिलीज़ के कई महीनों बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दुष्प्रचार करने वाली और एक भद्दी फिल्म बताया है. ये मामला अब गरमा गया है और नदव के बयान के चलते अब सिनेमा जगत में उनकी निंदा हो रही है. सिनेमा जगत के साथ ही सियासी जगत में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बता दें जूरी प्रमुख नदव लापिद के खिलाफ गोवा में केस दर्ज करवाया गया है तो वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर हमला बोला है.

दरअसल, इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा था कि फिल्म समारोह में कश्मीर फाइल्स दिखाए जाने से वो हैरान हैं. वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने दावा किया कि सरकार के स्तर से इस फिल्म का प्रचार हुआ और नतीजा यह हुआ कि अंतरारष्ट्रीय स्तर पर देश को इस फिल्म के चलते शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा

विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पहले ट्वीट कर लिखा था- गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज हैं यही है जो लोगों को झूठा बना सकता है. अग्निहोत्री ने #CreativeConsciousness दिया है. विवेक अग्निहोत्री ने कम शब्दों में अपनी बात रखते हुए IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड को जवाब दिया है. विवेक अग्निहोत्री से पहले अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी बात लोगों के सामने रखी थी. उन्होंने लिखा था, ”झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो, सच के सामने वो छोटा पड़ ही जाता है.” वहीं, अब इस मामले में वीडियो जारी करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस वीडियो में कहा है, आतंकी सोच वाले लोग कभी भी मेरी आवाज़ को दबा नहीं सकते.

 

 

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स’

Shraddha Murder Case: आयोजित हुई हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम में मारपीट, महिला ने शख्स पर की चप्पलों की बौछार

Tags

Advertisement