The Kashmir Files मुंबई, विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस समय खासा सुर्खियों में बनी हुई है, एक और जहाँ हर कोई इस फ़िल्म की तारीफें कर रहा है, तो वहीं दूसरी और, इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है, जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म निर्माता और ‘द […]
मुंबई, विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस समय खासा सुर्खियों में बनी हुई है, एक और जहाँ हर कोई इस फ़िल्म की तारीफें कर रहा है, तो वहीं दूसरी और, इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है, जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म निर्माता और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बता दें उनकी सुरक्षा के लिए चार से पांच सशस्त्र कमांडो को तैनात किया गया है. समूचे भारत में अगर वो कहीं भी जाते हैं तो सीआरपीएफ उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ जाएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पूरे देश में भारी समर्थन मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम राजनेताओं ने भी कश्मीरी पंडितों के संघर्ष और दर्द को दिखाने के लिए फिल्म और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की सराहना की हैं. ऐसे में खबरों की माने तो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका को अंजाम देते हुए यह सिफारिश की कि द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वीआईपी सुरक्षा दी जानी चाहिए, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.
बता दें द कश्मीर फाइल्स जब से रिलीज़ हुई है तब से हर जगह बस इसी फिल्म के चर्चे हैं, यहाँ तक की कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. वहीं, इस फिल्म को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है, लेकिन इस राजनीती का फिल्म की कमाई पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है.