नई दिल्ली, The Kashmir Files Controversy विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन के साथ बनी द कश्मीर फाइल्स को रिलीज़ के साथ-साथ कई तरह के विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है. द कपिल शर्मा शो में अपने प्रमोशन को लेकर विवाद बनती फिल्म पर कोर्ट में न रिलीज़ करने को लेकर याचिका भी दर्ज़ की जा चुकी है.
विवेक अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जिन पर हमेशा से ही भाजपा सरकार के पक्ष में कहानी बनाने का आरोप लगता आया है. फिल्मों में वह अपनी इस बात को बेबाकी से रखते और फिल्माते भी नज़र आते रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या पर ‘द ताशकंत’ फाइल्स के बाद ये उनका दूसरा प्रोजेक्ट है जो काफी चर्चा और विवादों का केंद्र बना हुआ है. फिल्म अब सिनेमाघरों में आ चुकी है. बता दें कि फिल्म को पहले रिपब्लिक डे वीक में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोरोना की आशंका को देखते हुए ऐसा नहीं हो सका. खैर उनकी फिल्में काफी बोल्ड मानी जाती रही हैं अब चाहे वह सरकार के तर्क में इसे बुनते हो या नहीं.
विवेक की हर फिल्म में वह राजनीति से बचते नज़र नहीं आते बल्कि दूसरे फिल्म निर्माता से अलग वह अपनी फिल्मों में राजनीति को खूबसूरती से पेश करते हैं. उनकी फिल्म द ताशकंत ने खुद गांधी परिवार को शक के घेरे में खड़ा कर दिया था. अब उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स कितने विवादों में आगे शामिल होगी ये देखने वाली बात है. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती हैं.
कोर्ट में फिल्म के खिलाफ पहले ही याचिका दायर हो चुकी है. फिल्म के रिलीज़ से पहले स्क्रीनिंग पर पहुंचे मेहमानों में एक नाम शालिनी खन्ना का भी है. 4 मार्च को फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची शालिनी ने फिल्म के खिलाफ ‘न रिलीज़ करने’ के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है. फिल्म में तीन जो मुख्य किरदार सामने आये हैं उनमें से एक शालिनी भी हैं. बता दें वह किरदार पूर्व आतंकी और अलगाववादी नेता यासीन मलिक, जम्मू की शालिनी खन्ना और उनके पति भारतीय वायुसेना के स्क्वैड्रन लीडर रवि खन्ना है. शालिनी का आरोप है कि उनके पति को फिल्म के एक सीन में गलत तरीके से फिल्माया गया है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…