Advertisement

The Kashmir Files Box Office Record : अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स ने आमिर खान को दी पटखनी, 8वें दिन बनाया ये रिकॉर्ड

The Kashmir Files Box Office Record  नई दिल्ली, The Kashmir Files Box Office Record  अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब नए-नए रिकार्ड्स बना रही है. फिल्म ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड के साथ अब आमिर खान की फिल्म दंगल को भी ये फिल्म पिछाड़ती नज़र आ […]

Advertisement
The Kashmir Files Box Office Record : अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स ने आमिर खान को दी पटखनी, 8वें दिन बनाया ये रिकॉर्ड
  • March 20, 2022 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

The Kashmir Files Box Office Record 

नई दिल्ली, The Kashmir Files Box Office Record  अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब नए-नए रिकार्ड्स बना रही है. फिल्म ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड के साथ अब आमिर खान की फिल्म दंगल को भी ये फिल्म पिछाड़ती नज़र आ रही है.

आठवें दिन की सबसे ज़्यादा कमाई

अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकारों वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आ रही है. फिल्म ने जहां रिलीज़ के आठवें दिन में 19.15 करोड़ रूपए की कमाई की है. जिसके साथ ये फिल्म लगातार आठवें दिन इतना कलेक्शन अपने नाम करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. इससे पहले इस स्थान पर आमिर की फिल्म दंगल थी. बता दें, इस रिकॉर्ड के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 116.45 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि अभी भी द कश्मीर फाइल्स से आगे बाहुबली 2 है लेकिन आमिर खान की फिल्म अब तीसरे नंबर पर आ चुकी है.

पीएम, गृह मंत्री और सीएम योगी ने भी सराहा

एक तरफ जहां इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा काफी प्रशंसा मिल रही थी वहीं दूसरी तरफ फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा खूब सराहा जा रहा है. फिल्म से प्रभावित देश के बड़े बड़े राजनेताओं ने फिल्म की कास्ट से मुलाकात भी की है. इसी के साथ द कश्मीर फाइल्स ने एक राजनैतिक बहस भी शुरू कर दी है.

मुश्किलों में बनी फिल्म

बता दें फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर कश्मीर में हुए अत्याचार को काफी सच्चाई और बेबाकी के साथ दिखाया गया है. जो अब काफी प्रशंसा का पात्र बनी हुई है. फिल्म को देख कर दर्शकों समेत पूरा देश अब कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज़ उठा रही है. फिल्म को 4 साल के बाद बनाया गया है जो सत्य घटनाओं और साक्षात्कारों के आधार पर चित्रण कर पूरी की गयी है. फिल्म के लिए 700 कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को सुना गया है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

SHARE
Advertisement