Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kashmir Files: “द कश्मीर फाइल्स ने उन सभी की भावनाओं को…” फिल्म पर बोले आमिर खान

The Kashmir Files: “द कश्मीर फाइल्स ने उन सभी की भावनाओं को…” फिल्म पर बोले आमिर खान

The Kashmir Files मुंबई, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है, तब से ही इस फिल्म ने सिनमाघरों में तहलका मचा दिया है. फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन दर्शकों के दिलों पर ऐसा जादू कर रही है कि हर जगह सिर्फ इसी फिल्म की ही चर्चा है और हर कोई […]

Advertisement
The Kashmir Files: “द कश्मीर फाइल्स ने उन सभी की भावनाओं को…” फिल्म पर बोले आमिर खान
  • March 21, 2022 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

The Kashmir Files

मुंबई, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है, तब से ही इस फिल्म ने सिनमाघरों में तहलका मचा दिया है. फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन दर्शकों के दिलों पर ऐसा जादू कर रही है कि हर जगह सिर्फ इसी फिल्म की ही चर्चा है और हर कोई इस फिल्म को देखना चाहता है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक, हर कोई द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते नहीं थम रहा है, इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

आमिर ने की दर्शकों से ख़ास अपील

हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने एक इवेंट के दौरान कहा कि हर इंडियन को द कश्मीर फाइल्स जरूर देखनी चाहिए. दरअसल, आमिर खान और आलिया भट्ट ने बीते दिन फिल्म RRR के प्रमोशन के लिए दिल्ली एक इवेंट के लिए पहुंचे थे. यहाँ मीडिया संग बातचीत के दौरान आमिर से द कश्मीर फाइल्स पर उनकी राय पूछी गई, जिसपर उन्होंने कहा कि फिलहाल ये फिल्म उन्होंने नहीं देखी है, लेकिन आगे वो इस फिल्म को ज़रूर देखेंगे, उन्होंने इसे इतिहास का ऐसा हिस्सा बताया है जो दिल दुखाता है… आमिर ने आगे कहा कि जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है, वो दुख की बात है और ऐसी फिल्म जो बनी है उस टॉपिक पर, वो यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए.

आमिर ने कहा कि फिल्म की सबसे खूबसूरत बात ये है कि फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है, जो इंसानियत में विश्वास रखते हैं.

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

Advertisement