मुंबई: द कपिल शर्मा शो सात सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। लेकिन सात सालों के इस सफर में शो में कई एक्टर आए और कई चले गए। हाल ही में खबरे आ रही थी कि सेल्फी मौसी, उस्ताद, फनवीर सिंह और सागर पगलेटू जैसे किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भी द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। उन्होंने ये फैसला फीस न बढ़ाए जाने के कारण लिया है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने शो पैसों की वजह से छोड़ा है। दरअसल, सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे लेकिन मेकर्स का पैसे बढ़ाने का कोई मन नहीं था। यही वजह है कि सिद्धार्थ ने शो छोड़ दिया।
बता दें कि द कपिल शर्मा की शूटिंग के कारण से सिद्धार्थ मुंबई शिफ्ट हुए थे, लेकिन अब वो अपने घर दिल्ली वापस चले गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सिद्धार्थ ने द कपिल शर्मा को छोड़ दिया है। इसीलिए वे मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं।
जब मीडिया ने सिद्धार्थ से उनके शो छोड़ने पर सवाल किया तो इस पर अभिनेता का रिएक्शन सामने आया है, और उन्होंने कहा- ‘ऐसी कोई बात नहीं है, अभी मैं इसके बारे में कुछ बोलना नहीं चाहता हूँ। हम अभी भी बात करते हैं और अभी बातें चल रही हैं।
कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया था कि वो और कपिल एक बार फिर साथ में आने का प्लान कर रहे हैं। कृष्णा ने कहा कि उनके और कपिल के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। दोनों काफी समय से एक साथ काम करने के बारे में विचार बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले सीजन में कृष्णा की वापसी हो सकती है।
सिद्धार्थ से पहले भी कई सेलेब्स द कपिल शर्मा शो को छोड़ चुके हैं। इनमें कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर और उपासना सिंह जैसे एक्टर्स का नाम शुमार है। वहीं अगर सिद्धार्थ ने भी शो छोड़ दिया था वो भी इसी लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…