मुंबई, द कपिल शर्मा शो का ये आखिरी वीक है। लिहाजा ये आखिरी हफ्ता काफी मजेदार और यादगार बनने वाला है। मजे की बात तो ये है कि इस हफ्ते कमल हासन अपनी फिल्म विक्रम को प्रमोट करने कपिल शर्मा शो में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जुग जुग जीयो की स्टार कास्ट भी धमाल मचाने सेट पर आने वाली हैं।
ऐसा पहला बार हुआ है, जब कमल हासन शो में पहुंचेंगे और अपने अब तक के करियर से जुड़े तमाम किस्से शो पर शेयर करेंगे। वहीं शो का मजेदार प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें कपिल अपने अंदाज में मेहमानों संग मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार कमल हासन ने भी कॉमेडियन की बोलती ही बंद कर दी।
कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कपिल शर्मा शो की शोभा बढ़ाई, जिसमें अभिनेता को मशहूर कॉमेडियन के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। वीडियो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल ने मजाक में अभिनेता से पूछा कि अगर किसी ने अपना लुक बदलकर साड़ी पहनकर आपके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की तो ? अभिनेता कमल हासन ने कहा,जब भी उनकी साड़ी का पल्लू गिरता था तो उनके सहायक निर्देशक भी “कांपने” लग जाते थे।
कमल हासन की फिल्म विक्रम सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में हासन के अलावा विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं इसमें सूर्या भी एक कैमियो में दिखाई देंगे। कमल हासन के फैंस इस फिल्म की रिलीज से पहले से ही एडवांस बुकिंग के लिए घंटों से लाइन में लगे हुए हैं। फिल्म ‘विक्रम’ की साउथ के बड़े शहरों में काफी डिमांड में चल रही है। वहीं एक फैन ने तो इस फिल्म की 60 टिकट ली हैं। अब उसकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…