Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kapil Sharma Show: उतार चढ़ाव के बाद फिर एक हुई द कपिल शर्मा शो फैमिली, रोशेल राव उर्फ चिंगारी ने बताया कैसा है सैट का माहौल

The Kapil Sharma Show: उतार चढ़ाव के बाद फिर एक हुई द कपिल शर्मा शो फैमिली, रोशेल राव उर्फ चिंगारी ने बताया कैसा है सैट का माहौल

The Kapil Sharma Show: लंबे समय के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने के लिए टीवी पर वापसी कर चुके हैं. कपिल शर्मा का शो पिछले हफ्ते से ही शुरू हुआ है जिसमें उनके पहले मेहममान के तौर पर सिंबा की स्टार कास्ट यानी रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी आए थे. वहीं इस हफ्ते सलमान खान, उनके पिता सलीम खान और उनके भाई अरबाज खान शो में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
  • January 5, 2019 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सोनी पर अपना शो द कपिल शर्मा शो के साथ वापसी कर चुके हैं. सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े के बाद लंबे समय तक टीवी से दूर रहे कपिल शर्मा ने शादी के बाद एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. कपिल इस शर्मा शो की शुरूआत 29 दिसंबर से हो चुकी है.शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी बने. कपिल शर्मा शो में इस बार सबकुछ बदला हुआ नजर आ रहा है क्योंकि कपिल शर्मा की इस बार की टीम नई है. इस टीम में सुनील ग्रोवर नहीं है. पूरी टीम सुनील ग्रोवर को मिस कर रही है.

पूरी टीम सुनील ग्रोवर कितना मिस कर रही है इस बात का अंदाजा रोशेल राव की बातों से लगाया जा सकता है. रोशेल राव इस बार कपिल शर्मा शो में चिंगारी का रोल निभा रही हैं. रोशेल राव ने कहा है कि सुनील ग्रोवर को पूरी टीम मिस करती है. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच जो कुछ भी हुआ सबकुछ अप्रत्याशित था. रोशेल ने कहा कि वो अब भी सुनील ग्रोवर के टच में हैं और उनसे बातचीत करती रहती हैं. उन्होंने कहा कि टीम पूरी कोशिश कर रही है कि सुनील ग्रोवर की टीम में फिर से वापसी कराई जा सके.

https://www.instagram.com/p/Br5Sg6_l6GL/

रोशेल राव ने अपने कैरेक्टर को लेकर कहा कि उनका कैरेक्टर इतना सहज है कि हर उम्र वर्ग के लोग उनके कैरेक्टर को पसंद करते हैं. बतौर रोशेल लोगों ने जिस तरह से उनके काम की सराहना की है उससे वो काफी खुश हैं और रोमांचित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि  कपिल शर्मा शो के माध्यम से लोगों को फिर  से हंसने का बहाना मिल गया है. उन्होंने कहा कि टीम फिलहाल अपने प्रोग्राम में कोई एक्सीप्रीमेंट करने के मूड में नहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/BriLSBDlFNB/

https://www.instagram.com/p/Br74vZFFBD6/

https://www.instagram.com/p/BnleTjgFxBe/

https://www.instagram.com/p/BrVh0EehEps/

Salman khan on Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में आज कॉमेडी किंग के साथ सलमान खान जमाएंगे रंग

Salman Khan Never kiss on Screen: कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ पहुंचे सलमान खान ने बताया क्यों नहीं करते स्क्रीन पर KISS

https://www.youtube.com/watch?v=ew5KolIPaPY

Tags

Advertisement