मुंबई: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर नए अंदाज में वापसी कर रहा है। शो इस बार अपना चौथा सीजन लेकर आ रहा है, जो पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होगा। इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही पुराने कैरेक्टर्स में भी बदलाव होने वाले हैं, लेकिन शो में किसी की किस्मत खुलने वाली है तो वो हैं कपिल शर्मा क्योंकि इस बार उन्हें टीवी की एक बेहद ही हॉट एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाने का मौका मिलने वाला है।
द कपिल शर्मा शो में सुमानो को छोड़ कपिल शर्मा इस बार एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े से इश्क़ लड़ाते नजर आएंगे। सृष्टि टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस हैं। वे अब तक कई लोकप्रिय सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, इनमें छोटी बहू, इश्कबाज, पुनर्विवाह और बैरी पिया जैसे शो शामिल हैं। इसके अलावा सृष्टि 2018 में टीवी के लोकप्रिय शो बिग बॉस के सीजन 12 का भी हिस्सा रह चुकी है और शो ने उन्हें खूब फेम भी दिलाई थी।
हाल ही में द कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में सृष्टि रोड़े के किरदार का परिचय कराया गया है। जिसमें वे कप्पू के लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। जिनके साथ कपिल फ्लर्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। सृष्टि रोड़े के अलावा द कपिल शर्मा शो के सीजन 4 में गौरव दुबे, श्रीकांत मस्की और सिद्धार्थ सागर की भी एंट्री होने वाली है।
द कपिल शर्मा शो के पुराने किरदारों की बात करें तो चंदू चाय वाला इस बार चाय नहीं बेचेगा क्योंकि प्रोमो में वे साउथ इंडियन के लुक में नजर आ रहे हैं।
वहीं, द कपिल शर्मा शो छोड़ने वालों की बात करें तो इस लिस्ट में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल हैं। इनके पहले सुनील ग्रोवर, अली असगर और उपासना सिंह ने शो को अलविदा कहा था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…