बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगर हम द कपिल शर्मा शो की बात करें तो ये बात एक दम खरी है कि कपिल शर्मा के हंसी और ठहाकों रे बीच कोई उबाऊ या बोर फिल कर ही नहीं सकता. वहीं जब से द कपिल शर्मा शो ने टीवी पर वापसी की है तब से शो फैन्स बस उस दिन का इंतजार करते हैं, जिस दिन शो को टीवी पर दिखाया जाना होता है. ऐसा ही एक शो का एक प्रोमो सामने आया है जिस देखने के बाद फैन्स शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के प्रोमो में सामने आया है कि इस बार शो में करण जौहर और काजोल पहुंचे.
साथ ही दोनों कपिल शर्मा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. दरअसल, काजोल और करण जौहर ने हाल ही में कपिल शर्मा के साथ उनके शो की शूटिंग की है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड जगत में काजोल और करण जौहर अच्छे दोस्त माने जाते हैं और एक साथ शो में आने के बाद ये बात अब कंफर्म भी हो गई है. साथ ही दोनों ने शो के सेट पर कपलि के साथ काफी मस्ती भी की.
आगामी एपिसोड के इस एक नए प्रोमो में भारती सिंह ने करण जौहर के साथ काफी मजाक, मस्ती करते देखा जा सकता है. भारती करण जौहर से उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर को लेकर मजाक में कहती हैं कि आपने वरुण धवन को लॉन्च किया, आलिया भट्ट को लॉन्च किया, सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया, आप ब्रेकफास्ट या डिनर भी करते हैं या बस लॉन्च (लंच) ही करते हैं, जिसे सुनने के बाद काजोल और करण जौहर समेत वहां मौजूद सभी दर्शक भी हंसी का ठहाके लगाने लगे.
साथ ही बता दें कि करण जौहर शो के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जिसके बाद शो में उन्हें अपने साथीयों के लिए मंत्रियों की भूमिका सौंपनी होगी, जिसके बाद करण जौहर ने करीना कपूर खान और वरुण धवन को सोशल मीडिया मंत्रालय, रणबीर कपूर को प्रसारण मंत्रालय और सोनम के आहूजा को फैशन मंत्रालय का काम सौंपा. कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड जल्द टीवी पर देखने को मिलेगा.
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…
बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल…
इस सख्त फैसले से उनके खेल करियर पर गहरा असर पड़ने की आशंका है और…