Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा शो में पहुंचे करण जौहर और काजोल, जमकर लगे ठहाके

The Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा शो में पहुंचे करण जौहर और काजोल, जमकर लगे ठहाके

The Kapil Sharma Show Promo: बॉलीवुड में बहुत अच्छे दोस्त माने जाने वाले काजोल और करण जौहर जल्द ही सोनी टीवी के सबसे फेमस कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं. हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में काजोल और करण जौहर कपिल शर्मा के साथ काफी मजाक और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
The-Kapil-Sharma-Show-Promo
  • April 24, 2019 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगर हम द कपिल शर्मा शो की बात करें तो ये बात एक दम खरी है कि कपिल शर्मा के हंसी और ठहाकों रे बीच कोई उबाऊ या बोर फिल कर ही नहीं सकता. वहीं जब से द कपिल शर्मा शो ने टीवी पर वापसी की है तब से शो फैन्स बस उस दिन का इंतजार करते हैं, जिस दिन शो को टीवी पर दिखाया जाना होता है. ऐसा ही एक शो का एक प्रोमो सामने आया है जिस देखने के बाद फैन्स शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के प्रोमो में सामने आया है कि इस बार शो में करण जौहर और काजोल पहुंचे. 

साथ ही दोनों कपिल शर्मा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. दरअसल, काजोल और करण जौहर ने हाल ही में कपिल शर्मा के साथ उनके शो की शूटिंग की है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड जगत में काजोल और करण जौहर अच्छे दोस्त माने जाते हैं और एक साथ शो में आने के बाद ये बात अब कंफर्म भी हो गई है. साथ ही दोनों ने शो के सेट पर कपलि के साथ काफी मस्ती भी की.

https://www.instagram.com/p/BwmmB9cHRgc/

आगामी एपिसोड के इस एक नए प्रोमो में भारती सिंह ने करण जौहर के साथ काफी मजाक, मस्ती करते देखा जा सकता है. भारती करण जौहर से उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर को लेकर मजाक में कहती हैं कि आपने वरुण धवन को लॉन्च किया, आलिया भट्ट को लॉन्च किया, सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया, आप ब्रेकफास्ट या डिनर भी करते हैं या बस लॉन्च (लंच) ही करते हैं, जिसे सुनने के बाद काजोल और करण जौहर समेत वहां मौजूद सभी दर्शक भी हंसी का ठहाके लगाने लगे.

https://www.instagram.com/p/BwfZR9_h9c3/?utm_source=ig_embed

साथ ही बता दें कि करण जौहर शो के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जिसके बाद शो में उन्हें अपने साथीयों के लिए मंत्रियों की भूमिका सौंपनी होगी, जिसके बाद करण जौहर ने करीना कपूर खान और वरुण धवन को सोशल मीडिया मंत्रालय, रणबीर कपूर को प्रसारण मंत्रालय और सोनम के आहूजा को फैशन मंत्रालय का काम सौंपा. कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड जल्द टीवी पर देखने को मिलेगा. 

https://www.instagram.com/p/BwfBO_fAYW9/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BweofpcAif_/

https://www.instagram.com/p/BwekX6ogHJn/

Shah Rukh Khan Thalapathy 63 Movie: पहली बार साउथ की फिल्म में विलन के किरदार में नजर आएंगे शाहरुख खान

Katrina Kaif PT Usha Biopic: पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगी कैटरीना कैफ, पीटी ऊषा बन लगाएंगी दौड़

Tags

Advertisement