Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kapil Sharma Show Photo: द कपिल शर्मा शो पर सोनम कपूर- राजकुमार राव संग पहुंचेगी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की पूरी कास्ट

The Kapil Sharma Show Photo: द कपिल शर्मा शो पर सोनम कपूर- राजकुमार राव संग पहुंचेगी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की पूरी कास्ट

The Kapil Sharma Show Photo: कपिल शर्मा अपने शो को लेकर काफी उत्साहित है. शो के शुरू होने के बाद से ही दर्शकों से इसे भरपूर प्यार मिल रहा है. हंसी मजाक और सितारों के साथ मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. और अब कपिल शर्मा की इस मस्ती में शामिल होने के लिए फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की पूरी टीम पहुंच गई है. सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला के साथ कपिल शर्मा की फोटो ने फैन्स को आने वाले एपिसोड के लिए क्रेजी कर दिया है.

Advertisement
ek ladki ko dekha to aisa laga star cast at kapil sharma show
  • January 11, 2019 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बी-टाउन की स्टाइल दीवा सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 1 फरवरी को रिलीज होने वाली है. रोमांटिक और फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है. अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर और राजकुमार राव फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंच गए है. शो के सेट से सोनम कपूर ने अपनी टीम के साथ एक सेल्फी शेयर की है.

एक साथ नजर आ रहे सभी स्टार्स के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है. कपिल शर्मा की कॉमेडी और फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की रोमांटिक जोड़ी की भरपूर मस्ती कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में दिखाई देगी. सभी अपने स्टाइलिश अंदाज ंमें काफी कूल नजर आ रहे है. 1 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा इस साल की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक है. पहली बार फैन्स को अनिल कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.

फिल्म में भी दोनों बाप बेटी के रोल में नजर आएंगे. वहीं सोनम कपूर भी पहली बार फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. लेकिन उसकी पंजाबी फैंमिली को बेटी का ये प्यार मंजूर नही है. वहीं राजकुमार राव सोनम कपूर को देखते ही उसके प्यार में पड़ जाता है. इमोशन्स, रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म का पहला रोमांटिक गाना रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला है.

https://www.instagram.com/p/BsevH4WFaIt/

ELKDTAL Title Track Song Video: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा टाइटल ट्रैक में दिखी सोनम कपूर- राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री

Sonam Kapoor Anand Ahuja Bedroom Photo Leak: सोनम कपूर की पति आनंद आहूजा के साथ बेडरुम फोटो हुई लीक

https://www.instagram.com/p/BseuTDplmWO/

Tags

Advertisement