Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kapil Sharma Show New Promo: द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो के साथ खुला राज आखिर एक साल से कहां थे कॉमेडी किंग

The Kapil Sharma Show New Promo: द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो के साथ खुला राज आखिर एक साल से कहां थे कॉमेडी किंग

The Kapil Sharma Show New Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ हाजिर है. शो 29 दिसंबर से शनिवार और रविवार को ऑनएयर होने वाला है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसे देखने के बाद फैन्स को पता लग जाएगा आखिर एक साल तक कपिल शर्मा कहां गायब हो गए थे.

Advertisement
kapil sharma is back with his comedy show and ranveer singh is the first guest
  • December 19, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ टीवी पर फिर से आने के लिए पूरी तरह तैयार है. द कपिल शर्मा शो 29 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे से शुरू होगा. लंबे समय बाद कपिल शर्मा को फिर से टीवी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जहां कपिल शर्मा फिर से अपने रंग में लौट लाए है.

शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह और सारा अली खान अपनी फिल्म सिंबा का प्रमोशन करते नजर आएंगे. कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर भी शो में नजर आएंगे. एक साल से कपिल शर्मा कहां गायब हो गए इसका भी जवाब दर्शकों को मजेदार अंदाज में सुनने को मिलेगाा. 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चथरथ से शादी के बाद कपिल शर्मा अपने काम पर वापस लौट चुके है.

हालांकि, उनकी टक्कर अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ देखने को मिलेगी जो पहले ही स्टार प्लस पर अपना नया शो कानपुर वाले खुरानास टीवी पर लेकर आ गए है. दोनों में से किसे सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार मिलेगा ये तो कपिल शर्मा के शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता लगेगा. लेकिन इतना तो तय है कपिल शर्मा अपने शो में नए कंटेट को और भी मजाकिया अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने वाले है. रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा शो में सलमान खान अपनी फैमिली के साथ भी आएंगे.

The Kapil Sharma Show New Promo Video: द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज, रणवीर सिंह- सारा अली खान और सलमान खान की नहीं रुक रही हंसी

Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Photo Video: कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ के शादी की देखिए फोटो और वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=hiosrtwAxJQ

https://www.instagram.com/p/BrVh0EehEps/

https://www.instagram.com/p/BrTCjCHhPsK/

https://www.instagram.com/p/BqS0sSjhIge/

Tags

Advertisement