बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टेलीविजन दुनिया का सबसे मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की एक बार फिर वापसी हो रही है. ये शो एक साल बाद वापस आ रहा है. कपिल शर्मा के चाहने वाले काफी समय से उनका टीवी पर इंतजार कर रहे थे अब जाकर उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. द कपिल शर्मा शो के इस नए सीजन में एक बार कपिल शर्मा अपने फैन्स का दुख दर्द बांटने आ रहे हैं. सोनी टीवी ने इस शो की जानकारी ट्वीट कर दी है. खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. कपिल शर्मा का ये मशहूर टीवी शो द कपिल शर्मा शो शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
आपको बता दें हाल ही में द कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज हुआ जिसे सोशल मीडिया पर सोनी टीवी ने शेयर किया. इस प्रोमो में सलमान खान, अरबाज खान, सुहैल खान के साथ उनके पिता सलीम खान नजर आ रहे हैं. इतना नहीं सिंबा फिल्म में लीड रोल कर रहे रणवीर सिंह ,सारा अली खान सहित फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. शो के प्रोमो को देखकर लगता है कि इस सीजन में द कपिल शर्मा शो लोगों का जमकर मनोरंजन करेगा.
गौरतलब है कि सोनी टीवी के द्वारा ट्वीटर के जरिए शेयर किए गए प्रोमो में शारदा कीकू कपिल शर्मा के बारे में बता रहे हैं. आखिर कपिल शर्मा पिछले एक साल से कहां गायब थे. कीकू इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि लोग जनना चाह रहे हैं कि कपिल शर्मा पिछले एक साल से कहां गायब थे, वह अपने घर में बैठकर हमारे पनीर को रंग बदलते हुए देख रहे थे. बता दें कि कपिल शर्मा का ये मशहूर टीवी शो द कपिल शर्मा शो 29 दिसंबर से शुरू हो रहा है. जिसे हर शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर देखा जा सकेगा.
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…