नई दिल्ली : द कपिल शर्मा शो एक बार फिर टीवी पर अपने हंसी के ठहाके लेकर लौट गया है. हालांकि इस बार भी शो में कई नए तो कई पुराने चेहरे देखने को मिल रहे हैं. इस बार जिस कॉमेडियन को सबसे ज़्यादा प्यार दिया जा रहा है वो और कोई नहीं बल्कि सिद्धार्थ सागर हैं. जो अपनी कॉमेडी से पहले भी दुनिया को इकाई शोज़ में ठहाके दिला चुके हैं. लेकिन काफी लंबे समय तक सिद्धार्थ को टीवी की दुनिया और पर्दे से गायब देखा गया. कहाँ गए थे सिद्धार्थ आइए आपको बताते हैं.
हाल ही में सिद्धार्थ सागर ने एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने पर्दे से अलग अपने निजी जीवन को लेकर बात की है. सिद्धार्थ ने इस इंटरव्यू में चार सालों तक स्क्रीन से गायब रहने की वजह बताई है. जहां सिद्धार्थ सागर ने कहा कि केवल हमारी इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हर इंडस्ट्री में हर कोई डिप्रेशन और घबराहट में जी रहा है. रात को सोने से पहले वह दवा ले रहा है. मैं भी ऐसा ही था लेकिन अब और नहीं.
‘कॉमेडी सर्कस’ के बाद साल 2018 में सिद्धार्थ अचानक से स्क्रीन से गायब हो गए थे. सिद्धार्थ सागर बताते हैं कि वह रोज 18 दवाइयां लेता था. दरसअल उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर था और साथ ही वह एक एडिक्टेड थे और डिप्रेस्ड महसूस करते थे. सिद्धार्थ ने बताया, मुझे बहुत घबराहट होती थी और पैरानॉइड भी रहता था. सायकॉसिस और अजीब तरह के सपने आते थे. आज मैं फिट हूं और किसी भी तरह की दवाई का सेवन नहीं करता हूं. मेरा दिमाग और बॉडी दोनों सही हैं और मैं एक साल से क्लीन हूं. अब मुझमे किसी भी तरह का कोई एडिक्शन नहीं है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…