मुंबई: कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के चंदन प्रभाकर यानी चंदू शो के नए सीजन का हिस्सा नहीं रहेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चंदन ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि वो काम से ब्रेक लेना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके और कपिल […]
मुंबई: कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के चंदन प्रभाकर यानी चंदू शो के नए सीजन का हिस्सा नहीं रहेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चंदन ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि वो काम से ब्रेक लेना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके और कपिल के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है। हालांकि चंदन शो के प्रोमो में दिखे थे, लेकिन शो शुरू होने के 2 दिन पहले उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला लिया है।
चंदन ने कहा, ‘मैं कपिल के शो के इस सीजन में नजर नहीं आ रहा हूं। इसकी वजह सिर्फ इतनी सी है कि मैं काम से थोड़ा ब्रेक लेना चाहता हूं। मैं और कपिल बहुत अच्छे मित्र हैं।’ आपको बता दें कपिल और चंदन काफी पुराने दोस्त हैं, और एक अच्छा बॉन्ड रखते हैं। चंदन, कपिल शर्मा के हालिया ऑस्ट्रेलिया टूर का भी हिस्सा नहीं थे।
द कपिल शर्मा शो में छोड़ने वालों की बात करें तो चंदू चाय वाले के अलावा इस लिस्ट में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल हैं। इनके पहले सुनील ग्रोवर, अली असगर और उपासना सिंह ने शो को अलविदा कहा था।
कपिल शर्मा का शो हर बार कुछ न कुछ नया लेकर जरूर आता है, चाहे कॉमेडियन ही क्यों ना हों। बीते दिनों कॉमेडियन कृष्णा के शो छोड़ने के बाद सवाल ये था कि अब कपिल के शो में कौन एंटरटेन करने आ रहा है। इस सवाल का जवाब अब कुछ कुछ मिलता दिखाई दे रहा है। जहां कपिल शर्मा के शो का पहला टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है। इस टीज़र में हम कपिल के घर में एक नए किरदार उनकी सास को देख सकते हैं। ये और कोई नहीं बल्कि स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव दुबे हैं बता दें, शो में इस बार कुल 5 नए चेहरे देखने को मिलेंगे। जहां कपिल शर्मा की सास और ससुर भी नज़र आएँगे। इनमें सबसे ज़्यादा हाइलाइटेड जो किरदार रहा है वो है उनकी सास जिसका किरदार स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव दुबे निभा रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना