बॉलवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह लेने वाली अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बात का खुलासा किया है. अर्चना ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू की फिस से कम फीस दी जाती है. जी हां, ये खुलासा खुद कपिल शर्मा शो को जज अर्चना पूरन सिंह ने किया है. दरअसल, कपिल शर्मा शो में शनिवार के एपिसोड में जॉन अब्राहम और मौनी रॉय अपनी फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (RAW) को प्रमोट करने पहुंचे थे. उन्होंने शो के सेट पर काफी मस्ती मजाक किया.
इसी दौरान कपिल शर्मा ने मौनी रॉय से पूछा कि अगर उन्हें सुपर पॉवर मिल जाए तो क्या करेंगी ? जिसके जवाब में मौनी ने किसी हॉलीवुड एक्टर का नाम बताकर अपनी ख़्वाहिश जाहिर कर दी. वहीं इसी सवाल के जवाब में जॉन ने कहा कि वो कपिल शर्मा बनना चाहेंगे. इसके बाद यही सवाल शो की जज अर्चना पूरन सिंह से पूछा गया, जिसके जवाब में अर्चना ने कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहती है और उसकी वजह उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की ज्यादा फीस को बताया.
जी हां, अर्चना हंसे हुए कहा कि वो नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहेंगी, क्योंकि नवजोत को उनसे ज्यादा फीस दी जाती थी और सिद्धू बनने पर उन्हें कम से कम फीस तो ज्यादा मिलेगी. भले ही अर्चना पूरन सिंह ने ये बात मजाक में कही हो, लेकिन इस बात से ये आंदाजा लगाया जा सकता है कि कम फीस मिलने का दर्द अर्चना अपने अंदर दबाएं बैठी हैं. मालूम हो कि कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू की जगह रिप्लेस किया गया है.
बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर में हुए पुलवामा टेरर अटैक पर नवजोत सिंह सिद्धू का एक टिप्पणी के चलते उनको सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया गया था, जिसके बाद यूजर्स ने सिद्धू को कपिल शर्मा शो से निकालने की मांग की थी. वहीं ऐसा न करने पर यूजर्स ने शो के बायकॉट की धमकी तक दे दी थी. हालांकि बाद में किसी कारण के चलते नवजोत सिंह सिद्धू ने शो से छुट्टी ले ली थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया और शो में अर्चना पूरन सिंह उनकी जगह दे दी गई.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…