बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. द कपिल शर्मा शो के साथ फिर एक विवाद जुड़ गया है. मुश्किल से पटरी पर लौट रफ्तार पकड़े इस शो पर इस नए विवाद का क्या असर होगा ये देखना होगा. द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू शुरुआत से ही जुड़े रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी इस शो में चार चांद लगाती है ऐसा खुद शो के होस्ट कपिल शर्मा कई बार कह चुके हैं. द कपिल शर्मा शो से कई लोगों का आना जाना हुआ लेकिन वो नवजोत सिंह सिद्धू ही हैं जो कपिल के साथ- साथ इस शो पर डटे हुए हैं. अब पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसा कह दिया है कि उनके साथ- साथ द कपिल शर्मा शो को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले के बाद से ही तमाम तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं फिर चाहे वो राजनेता हों या फिर एंटरटेनमेंट एंडस्ट्री से जुड़े लोग. पुलवामा आतंकी हमले पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अपनी प्रतिक्रिया में नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए इस बड़े आतंकी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया और कहा कि लोहा ही लोहे को काटता है. आगे सिद्धू ने कहा कि इस मामले में पर्मानेंट सॉल्यूशन ढूंढा जाना चाहिेए. आतंकी हमले पर अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने ये भी कहा कि महज कुछ लोगों के लिए पूरे देश को दोष देना ठीक नहीं है.
अब पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के बाद उन्हें और द कपिल शर्मा शो को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लगातार ट्रोलर्स नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर निकालने की मांग पर अड़ गए हैं.
The Kapil Sharma Show: जब सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा से पूछ ली ये बात, शर्म से लाल हो गए कपिल शर्मा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…