Advertisement

The Kapil Sharma Show : आमिर खान कपिल शर्मा के फैन हुए, कहा- कभी नहीं बुलाया शो में

The Kapil Sharma Show नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेता आमिर खान उन चुनिंदा लोगों में से एक है, जो अभी तक कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए हैं. कपिल कई बार आमिर को शो में आने के लिए न्योता भी दे चुके है, और उन्होंने बताया भी है कि वह आमिर […]

Advertisement
The Kapil Sharma Show : आमिर खान कपिल शर्मा के फैन हुए, कहा- कभी नहीं बुलाया शो में
  • May 30, 2023 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

The Kapil Sharma Show

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेता आमिर खान उन चुनिंदा लोगों में से एक है, जो अभी तक कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए हैं. कपिल कई बार आमिर को शो में आने के लिए न्योता भी दे चुके है, और उन्होंने बताया भी है कि वह आमिर को अपने शो में लाना चाहते हैं. बता दें, पहली बार ऐसा हो रहा है जहां आमिर खान ने खुद कपिल शर्मा के शो में जाने की इच्छा जताई है.

आमिर खान कपिल के फैन हुए

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है। यहां पर बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट से जुड़ी नामी हस्तियों ने आकर चार चांद लगाए हैं। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो अभी तक इस शो में नहीं आए। इनमें से आमिर खान भी एक हैं, जिन्होंने कई बार कपिल शर्मा का न्योता ठुकराया हैं। हालांकि अब आमिर खान कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन हो गए हैं और द कपिल शर्मा के शो में भी जाना चाहते हैं।

कपिल जो काम करते है आसान नहीं- आमिर खान

बता दें, आमिर खान और कपिल शर्मा ‘कैरी ऑन जट्टा 3′ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में गए हुए थे, जहां आमिर खान ने कपिल शर्मा की सबके सामने टांग खिंचाई की। आमिर खान अपने बारे में बता रहे थे कि कपिल ने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया है।

आमिर खान के पास इन दिनों काम ज्यादा नहीं है, जिस कारण अभिनेता घर पर परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं। अभिनेता आजकल कपिल शर्मा का शो बहुत देखते हैं और अब आमिर खान कपिल के फैन हो गए हैं. एक्टर ने कॉमेडियन के बारे में बताया कि कपिल जो काम करते हैं, वो बिल्कुल भी आसान नहीं है। मैं शो को देखते हुए सोच रहा था कि कपिल ने मुझे अपने शो पर नहीं बुलाया है।’

क्यों नहीं जाना चाहते शो में

आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कपिल शर्मा ने उन्हें कई बार शो में आने का न्योता दिया है लेकिन आमिर खान की फिल्म रिलीज़ होने वाली होती थी। अभिनेता नहीं चाहते कि वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में आए। दरअसल आमिर शो में मस्ती करने के लिए जाना चाहते है।

यह भी पढ़े : 

Jageshwar Dham : जागेश्वर धाम पहुंचे खिलाड़ी अक्षय कुमार, बोले- दोबारा बहुत जल्द आएंगे…

IIFA Awards 2023 : सलमान खान ने विक्की कौशल को किया इग्नोर, बॉडीगॉर्ड ने दिया धक्का! वायरल वीडियो

Advertisement