मुंबई: अपनी कॉमेडी से फैंस का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा को ये ट्रिप महंगी पड़ती नजर आ रही है। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ? दरअसल, कपिल शर्मा के खिलाफ नार्थ अमेरिका में केस दर्ज किया गया है। कपिल पर ये केस कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के कारण लगा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में कपिल को 6 शो करने के लिए पैसे दिए गए थे, लेकिन कॉमेडियन ने उनमे से केवल 5 शो ही परफॉर्म किए। कपिल ने उनके नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था।
साई यूएसए इंक ने अपने सोशल मीडिया पेज पर केस की रिपोर्ट साझा की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “साई यूएसए इंक ने 2015 में अनुबंध के उल्लंघन के लिए कपिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।”
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साई यूएसए इंक के अध्यक्ष अमित जेटली ने बताया- कपिल ने उनके नुकसान की भरपाई करने का प्रॉमिस किया था। उन्होंने कहा, “कपिल ने परफॉर्म नहीं किया और हमने कोर्ट केस से पहले कई बार उनसे कॉन्टैक्ट करना चाहा, लेकिन हमें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।” न्यूयॉर्क कोर्ट में केस अभी भी पेंडिंग है। साई यूएसए इंक ने कपिल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने को कहा है।
फिलहाल कपिल अपनी टीम के साथ कपिल शर्मा शो की लाइव परफॉर्मेंस के लिए नॉर्थ अमेरिका में गए हुए हैं। कपिल ने सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक के साथ वैंकूवर और टोरंटो में परफॉर्म भी किया।
कपिल शर्मा ने यह वीडियो ही नहीं बल्कि कनाडा से कई तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें वह अपनी पूरी टीम के साथ ढेर सारी मस्ती कर रहें हैं। इन तस्वीरों में सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रहें हैं। इससे पहले कपिल शर्मा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे थे। लोगों को कपिल शर्मा का यह वीडियो भी बहुत पसंद आया था।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…