Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Indian Army: कश्मीरी युवाओं के कौशल विकास के लिए शुरू किया गया फिल्म मेकिंग कोर्स

Indian Army: कश्मीरी युवाओं के कौशल विकास के लिए शुरू किया गया फिल्म मेकिंग कोर्स

मुंबई: भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छुक है. इसी वजह से इंडियन आर्मी ने हाल ही में इस घाटी में एक फिल्म कोर्स का आयोजन किया है. दरअसल भारतीय सेना ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे के सहयोग से इस स्मार्टफोन फिल्म निर्माण पाठ्यक्रम का […]

Advertisement
Indian Army: कश्मीरी युवाओं के कौशल विकास के लिए शुरू किया गया फिल्म मेकिंग कोर्स
  • December 23, 2023 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छुक है. इसी वजह से इंडियन आर्मी ने हाल ही में इस घाटी में एक फिल्म कोर्स का आयोजन किया है. दरअसल भारतीय सेना ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे के सहयोग से इस स्मार्टफोन फिल्म निर्माण पाठ्यक्रम का आयोजन किया है.

भारतीय सेना की पहल शुरू की फिल्म मेकिंग कोर्स

इस कोर्स के द्वारा सेना ने कश्मीर के 40 युवाओं को सशक्त बनाया है. साथ ही स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स के जरिए वहां के जरुरी फिल्म मेकर्स को अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर स्टोरीटेलिंग के लिए जरूरी जानकारी और टूल्स प्रदान कराए गए है. हालांकि आज के डिजिटल युग में विजुअल स्टोरीटेलिंग की ताकत को जानते हुए भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं को जरूरी कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए इच्छुक है. ये कोशिश ना सिर्फ घाटी के युवाओं की रचनात्मकता में इजाफा करेगी, और उनके लिए मौको के भी नए दरवाजे खोलेगी.

कश्मीरी युवाओं को सेना में भर्ती और प्रशिक्षण के लिए प्रेरित कर रहे भारतीय  सैनिक

दरअसल इस कोर्स में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं को सिखाया जायेगा. बता दें कि इसमें स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन टेक्नीक्स आदि कई कोर्स शामिल हैं. इस कोर्स का शुरुआत एफटीआईआई के अनुभवी पेशेवरों और सलाहकारों के द्वारा किया गया है. इसे युवाओं की जरूरतों के हिसाब से बहुत सहज और आसान बनाया गया है. हालांकि भारतीय सेना का मानना है कि शिक्षा में बदलाव की ताकत और उनकी ये पहल घाटी के युवाओं के समग्र विकास में मददगार साबित होगी।

Salaar: मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा- ‘कमबैक ऐसा करो की दर्शक देखते रह जाए’

Advertisement